Covid Update: UP के सात जनपद हुए कोविड़ मुक्त, प्रदेश में आने के लिए RTPCR टेस्ट जरुरी, बनारस में अभी भी 43 मरीज...

Covid Update: UP के सात जनपद हुए कोविड़ मुक्त, प्रदेश में आने के लिए RTPCR टेस्ट जरुरी, बनारस में अभी भी 43 मरीज...


वाराणसी, भदैनी मिरर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टीम-9 के साथ बैठक के दौरान कहा है कि ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट की नीति से प्रदेश में कोविड़ संक्रमण के मामलों में आशानुकूल तेजी से कमी आई है। कोरोना से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाये रखने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि जिन राज्यों में 3% से अधिक कोरोना पॉजिटिव की दर हो उन राज्यों से उत्तर प्रदेश में आने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की जाए, जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों को प्राप्त कर ली है उन्हें छूट दी जाए। साथ ही बताया कि प्रदेश के सात जनपद अलीगढ़, चित्रकूट, हाथरस, कासगंज, महोबा, शामली और श्रावस्ती अब कोविड-19 के एक भी मरीज नहीं है।


वही जनपद वाराणसी में रविवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 5485 जांच रिपोर्ट्स में जनपद में  नए दो पॉज़िटिव मरीज़ पाये गये है, वाराणसी में इसी के साथ पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा बढ़कर 82335 पहुँच गया है।


 ज़िले में होम आइसोलेशन में 7 और विभिन्न कोविड अस्पतालों से एक भी मरीज डिस्चार्ज नहीं किया गया। कुल मिलाकर मात्र 7 मरीज स्वस्थ हुए है। इसके साथ अब जनपद में 81519 लोगों ने कोरोना पर विजय पाया है। वाराणसी में इस समय 43 एक्टिव कोरोना केस हैं।