काशी की नीलू पर बनेगी बायोपिक: अंतरराष्ट्रीय एथलीट की संघर्ष गाथा खिलाड़ियों को देगी ऊर्जा , राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 80 पदक जीत चुकी है नीलू

काशी की नीलू पर बनेगी बायोपिक: अंतरराष्ट्रीय एथलीट की संघर्ष गाथा खिलाड़ियों को देगी ऊर्जा , राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 80 पदक जीत चुकी है नीलू

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी की अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा पर बायोपिक बनने की तैयारी है। जिसकी पटकथा तैयार की जा चुकी है, मुख्य किरदार में अभिनेत्री की तलाश की जा रही है, उम्मीद है अक्टूबर तक अभिनेत्री की तलाश पूरी कर ली जाएगी। बायोपिक में नीलू मिश्रा के जीवन के उतार-चढ़ाव से लेकर संघर्ष पर फोकस किया गया है। महिला सशक्तिकरण के लिये उदाहरण बनी नीलू को यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि एक खिलाड़ी को कैसे-कैसे संकटों का सामना करना पड़ता है। कुल मिलाकर नीलू की कहानी हौसले की कहानी है। यह जानकारी मंगलवार को मुम्बई के जाने माने फ़िल्म निर्देशक मनोज तिवारी ने पत्रकारवार्ता में दी।


साल के अंत मे शुरु होगी शूटिंग

सोशल मीडिया, समाचार पत्रों में नीलू के बारे में बहुत पढ़ और सुन रहा था। जिंदगी को जीने के लिए खेल को सहारा बनाने वाली नीलू पर डेढ़ साल पहले  फ़िल्म बनाने का फैसला किया। मुझे लगता है कि यह फ़िल्म समाज की हर उस महिला की फ़िल्म होगी जो एक खिलाड़ी हो, हाउसवाइफ हो और एक नौकरी पेशा में हो। यह पूरी फिल्म उसके संघर्षों पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग साल के अंत तक शुरू हो जाएगी।  शूटिंग बनारस, बस्ती, दिल्ली , बैंगलोर के साथ ही विदेश में भी होगी।जानेमाने फ़िल्म स्टार संतोष पहलवान ने कहा कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में यह फ़िल्म मील का पत्थर साबित होगी। मुझे विश्वास है कि यह फ़िल्म समाज के लिए आंख खोलने का कार्य करेगी।

नीलू बोलीं बायोपिक को लेकर उत्साहित हूं

नीलू कहती हैं, बायोपिक को लेकर बहुत उत्साहित हूं। नीलू मास्टर्स एथलेटिक मीट की 100 मी., 200मी. लंबीकूद व रिले में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अबतक 80 पदक जीत चुकी हैं। एथलेटिक्स में 51 राष्ट्रीय और 28 अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुकी वाराणसी की खिलाड़ी नीलू मिश्रा का कहना है कि एक समय के बाद एथलीट  ट्रैक एंड फील्ड से दूर हो जाता है। इस फिल्म में एथलीट की ट्रैक पर कम बैक स्टोरी उसका संघर्ष आदि दर्शकों को खूब पसंद आएगी।