सादे कपड़ों में ऑक्सीमीटर खरीदने पहुंचे लंका इंस्पेक्टर को मेडिकल स्टोर वाले ने ठगा, हुई कार्रवाई, CP ने दिया ईनाम...

सादे कपड़ों में ऑक्सीमीटर खरीदने पहुंचे लंका इंस्पेक्टर को मेडिकल स्टोर वाले ने ठगा, हुई कार्रवाई, CP ने दिया ईनाम...

वाराणसी,भदैनी मिरर। आपदा के इस विकट समय में जीवनरक्षक दवाईयों संग ऑक्सीजन और ऑक्सीमीटर की आ रही लगातार ओवरप्राइजिंग की शिकायत मिलने के बाद लंका इंस्पेक्टर महेश पांडेय खुद सादे कपड़ों में ऑक्सीमीटर खरीदने पहुंच गए। मालवीय चौराहे पर स्थित कृष्णा मेडिकल स्टोर से जब लंका इंस्पेक्टर ने ऑक्सीमीटर मांगा तो मेडिकल स्टोर वाले ने ऑक्सीमीटर की ओवररेटिंग कर बिल बना दिया। 


लंका इंस्पेक्टर ने जब अपना परिचय बताया तो मेडिकल संचालक के होश फाख्ता हो गए। लाख मिन्नतें के बावजूद लंका इंस्पेक्टर महेश पांडेय ने मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना पुलिस आयुक्त को दी।


पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने बताया कि ओवररेटिंग की सूचना पर एक आक्सीमीटर को क्रय किया गया जिसका कीमत 1400 रुपये की बिल दिया गया, जिस पर किसी कम्पनी का नाम नही लिखा था और न ही एमआरपी दर्ज थी। प्रभारी निरीक्षक लंका इंस्पेक्टर ने उक्त आक्सीमीटर को कब्जे में लेकर दुकानदार के विरुद्ध मुख्य चिकित्साधिकारी वाराणसी को रिपोर्ट भेजकर  नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। इससे खुश होकर पुलिस आयुक्त ने उत्साहवर्धन हेतु 5 हजार का इनाम देने के साथ ही कलाबाजारी और जमाखोरी रोकने के लिए सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया है।