पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एशोसिएशन ने डिप्टी CM को लिखा पत्र, की यह मांग...

पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एशोसिएशन ने डिप्टी CM को लिखा पत्र, की यह मांग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते पिछले लगभग एक वर्षों से बंद पड़े विद्यालयों के कारण उपजी समस्याओं को लेकर पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एशोसिएशन ने प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा को पत्र लिखकर अपनी समस्याओं से अवगत करवाते हुए स्कूल को चरणबद्ध तरीके से खोलने की मांग की है।


एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक मधोक ने बताया कि प्रदेश में होटल, मॉल,  थिएटर आदि स्थान पूरी क्षमता के साथ खोले जा चुके हैं। सीबीएसई ने संपूर्ण सत्र को 2 सेमेस्टर में विभाजित कर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा नवंबर- दिसंबर में आयोजित करने की योजना जारी कर चुका है। ऐसे में इस को ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र 9 से 12 तक की कक्षाओं को संचालित करना आवश्यक हो गया है। 

विद्यालय संचालकों की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि साल भर से बंद पड़े विद्यालयों को भी अब चरणबद्ध तरीके से कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुए खोलने की अनुमति दी जाए। ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था की अपनी कमियां हैं जिसके कारण लाखों विद्यार्थी गुणवत्तापरक स्कूली शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। ऐसे में सरकार को जुलाई के अंतिम सप्ताह तक कक्षा 9, 10, 11 और 12 कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दे देना चाहिए।