SSP संवाद: पुलिस बने पब्लिक फ्रेंडली, भ्रष्टाचार से दूर रहने की नसीहत...

SSP संवाद: पुलिस बने पब्लिक फ्रेंडली, भ्रष्टाचार से दूर रहने की नसीहत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। एसएसपी वाराणसी अमित पाठक ने रविवार को जनपद के विभिन्न थानों में तैनात 180 दरोगाओं को बुलाया तो सभी अपनी-अपनी विवेचना की फ़ाइल लेकर पहुंचे। लेकिन जब सभी दरोगा एक साथ पहुंचे तो वहां नजारा बदला-बदला सा था। कप्तान साहब न तो किसी को डांटे और न ही किसी के कार्य पर सवाल पूछा, आज एसएसपी  संवाद करने के मूड में थे वह पुलिस व्यवहार, कार्यकुशलता, आचरण और विवेचना को लेकर उन्होंने बात किया।


एसएसपी अमित पाठक मातहतों को समझाया कि अब बदलते दौर में पुलिसिंग ऐसी हो जो पब्लिक फ्रेंडली बने। पुलिस का नाम आते ही जो लोगों के मन में छवि बने वह बेहतर बने इसके लिए कार्य किया जाना चाहिए। मीटिंग में उपस्थित दरोगाओं की माने तो एसएसपी दो घण्टे तक यह समझाए कि ड्यूटी जनता की सेवा मानकर की जानी चाहिए, पिछली घटनाओं की जिक्र करते हुए कहा कि वार्तालाप के दौरान भाषा को संयमित रखा जाए। अन्य सरकारी विभागों की तरह पुलिस भी एक विभाग है। दरोगा के पद पर नियुक्त होने के साथ ही हमें यह अधिकार नहीं मिल जाता है कि हम किसी के साथ दुर्व्यवहार करें। 


एसएसपी ने मीटिंग में कहा कि जनता से यदि हमें सम्मान पाना है तो हमें जनता का सम्मान करना होगा। पुलिसकर्मियों को हमेशा धैर्य और सयंम का परिचय देना चाहिए। एसएसपी ने दरोगाओं को भ्रष्टाचार से दूर रहने की नसीहत भी दी। उन्होने कहा कि समस्या या शिकायत लेकर सामने आने वाले फरियादी की जगह खुद को दो मिनट के लिए रख कर देखें तो कभी गलती नहीं होगी। खाकी वर्दी और इसकी गरिमा का सदैव ध्यान रखते हुए सभी का सम्मान करें।