अजय राय को दी गई सुरक्षा भी वापस, SSP से मिले कांग्रेस नेता...

अजय राय को दी गई सुरक्षा भी वापस, SSP से मिले कांग्रेस नेता...

वाराणसी,भदैनी मिरर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय का शस्त्र लाइसेंस निरस्त होने के बाद रविवार को उनको दी गई सशस्त्र सुरक्षा भी वापस ले ली गई है। जिससे बाद सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने एसएसपी अमित पाठक से मुलाकात कर पूर्व मंत्री और विधायक रहे अजय राय के जान-माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसएसपी ने कांग्रेस नेताओं को भरोसा दिलाया कि हर हाल में पूर्व विधायक की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है, प्रकरण की जांच करवाई जाएगी।


महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि अजय राय प्रदेश के दुर्दांत अपराधी मुख्तार अंसारी के खिलाफ वादी मुकदमा है, जिसका प्रकरण विशेष कोर्ट (एमपी, एमएलए) में चल रहा है। जिसमें अभी  गवाही बची हुई है, ऐसे में सुरक्षा वापस लेना किसी भी हाल में ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अजय राय सुरक्षाकर्मी के 10 प्रतिशत फीस हर छह महीने में जमा करते रहे है। 

इस दौरान पूर्व बार काउंसलिंग चेयरमैन हरिशंकर सिंह, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, विकास सिंह, ओम प्रकाश ओझा,फ़साहत हुसैन,मनीष मोरोलिया, अशोक सिंह, चंचल शर्मा, विकास दुबे आदि लोग मौजूद रहे।