PM मोदी के खिलाफ तीसरी बार अजय राय ठोकेंगे वाराणसी सीट से ताल, दो बार झेलनी पड़ी है शिकस्त...
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने यूपी के 9 प्रत्याशी घोषित किए है. उनमें वाराणसी सीट से तीसरी बार कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने यूपी के 9 प्रत्याशी घोषित किए है. उनमें वाराणसी सीट से तीसरी बार कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. अजय राय वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी है. यह उम्मीद पहले से भी लगाई जा रही थी कि पूर्वांचल के लिए हॉट सीट बन चुकी वाराणसी से कांग्रेस अजय राय को ही टिकट देगी.
इसके अलावा कांग्रेस ने शहारनपुर सीट से इमरान मसूद को कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. वहीं, झांसी से प्रदीप जैन और कानपुर से आलोक मिश्र को टिकट मिला है. बाराबंकी से तनुज पूनिया को कांग्रेस का टिकट मिला है. अमरोहा से दानिश अली को मैदान में कांग्रेस ने उतारा है. फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार को प्रत्याशी बनाया है, देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह और बांसगांव से सदन प्रसाद को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है.
बता दें, इन सबके बीच वाराणसी सीट पर मुकाबला एक बार फिर दिलचस्प होगा. अजय राय ने लोकसभा 2014 और 2019 का चुनाव भी पीएम मोदी के खिलाफ लड़ा था. दोनों लोकसभा चुनाव में अजय राय को जबरदस्त इस बार फिर शिकस्त झेलनी पड़ेगी.हाल ही में कांग्रेस ने पुराने नेता और वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. उनके साथ ही कई पुराने कांग्रेस के नेता भी बीजेपी के साथ जुड़ गए. राजेश मिश्रा ने बीजेपी ज्वाइनिंग के बाद जब वाराणसी पहुंचे तो दावा किया था कि इस बार कांग्रेस के प्रत्याशी की जमानत जब्त होगी. आगे आने वाले दिनों में देखना होगा की यह दावा कितना सटीक बैठता है.