श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, बोले - ज्ञानवापी विवाद पर सच्चाई आएगी सामने...

आजमगढ़ के सांसद और भेजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ शनिवार की सुबह बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे.

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, बोले - ज्ञानवापी विवाद पर सच्चाई आएगी सामने...

वाराणसी, भदैनी मिरर। आजमगढ़ के सांसद और भेजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ शनिवार की सुबह बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने विधिवत दर्शन-पूजन कर बाहर निकले तो मीडियाकर्मी उन्हे घेर लिए. ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के सवाल पर कहा की यह नगरी भोले की है और उन्ही की इच्छा से सब हो रहा है.

माफी मांग लेते तो चक्कर लगाने की जरूरत ही क्या थी

सुप्रीम कोर्ट से मोदी-सरनेम मामले में राहुल गांधी को राहत मिलने के सवाल पर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा की यदि किसी जाति वर्ग के बारे में उनके मुंह से कुछ निकल गया था तो माफी मांग लेते, बात वहीं खत्म हो गई होती. इतना कोर्ट का चक्कर लगाने की जरूरत ही न थी! वह जानता द्वारा चुने हुए सांसद है, सदन में आए चर्चा करे.  बाबा विश्वनाथ की कृपा सब पर बने, ईश्वर की कृपा उन पर बने और वह सदन में आए और वहां बैठे, चर्चा करें और चर्चा में हिस्सा लें.

जांच के लिए ही तो लगते है आरोप

सांसद दिनेश लाल निरहुआ से जब सीएम योगी के बयान ज्ञानवापी को मस्जिद कहने पर विवाद तो होगा इस पर विपक्ष द्वारा तीखी प्रतिक्रिया के सवाल पर कहा की कोई भी आरोप इसलिए लगता है कि उसकी जांच हो. और जो सत्य है वह सामने आए. तो अगर किसी ने आरोप लगाया है वहां पर जो इस समय ढांचा है वह नहीं होना चाहिए, वह ढांचा जो पहले था वह होना चाहिए और वह किसी ने बलपूर्वक उसको तोड़ दिया. तो उसी की जांच चल रही है और जांच में जो सच्चाई होगी वह सामने आएगा. उसमें किसी को भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

आजमगढ़ से लड़ेंगे शिवपाल चुनाव?

सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ से आजमगढ़ से शिवपाल यादव के चुनाव लडने के सवाल पर उन्होंने कहा की वह बड़े नेता है, वह आए चुनाव लड़ें, जानता जिताए तो वहां रहकर सेवा करें. पिछली बार जनता ने समाजवादी पार्टी को मौका दिया था, चार सालों में विकास कार्यों की एक बैठक नहीं की. हमने एक साल में विकास कार्यों की तीन बैठक की, आज भी उसी बैठक के लिए आजमगढ़ जा रहे है. हमे लगता है आप कही सिर्फ चुनाव लडने के लिए मत जाइए, आप जिस भाव से जा रहे है उस भाव से जाइए और सेवा करिए. जानता से जो वादा करिए उसे निभाइए. आजमगढ़ में शिवपाल और अखिलेश यादव जी सबका स्वागत है, आइए चुनाव लड़िए और जीतिए और सेवा करिए.

ट्विटर और सपने में जीतेंगे

समाजवादी पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव में यूपी के 80 सीट जीतने के दावे के सवाल पर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा की वह 'सपने और ट्विटर पर जीतेंगे ना'। जमीन पर जीतने के लिए जमीन पर काम करना पड़ता है।  जैसे एक ही साल हम को आजमगढ़ ने दिया तो 1 साल में हमने जो विकास कार्य वहां किया उसकी तीसरी बैठक आज है. और उनको 4 साल का मौका जनता ने दिया था उसी आजमगढ़ की जनता ने और बिना एक बैठक बगैर किए मतलब कम से कम वहां चले तो गए होते तो मुझे लगता है कि आप जमीन पर आएंगे तो पता चलेगा.