दूसरे दिन भी शुरु हुआ ज्ञानवापी परिसर का सर्वे, मुस्लिम पक्ष भी हुआ शामिल, सर्वे में पहुंचे अधिवक्ता विष्णु जैन ने दी प्रतिक्रिया...

ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे में दूसरे दिन शनिवार को मुस्लिम पक्ष भी शामिल हुआ. सुबह 9 बजे से टीम ने सर्वे का काम शुरु कर दिया है. जिला प्रशासन ने सबसे सहयोग की अपील की है.

दूसरे दिन भी शुरु हुआ ज्ञानवापी परिसर का सर्वे, मुस्लिम पक्ष भी हुआ शामिल, सर्वे में पहुंचे अधिवक्ता विष्णु जैन ने दी प्रतिक्रिया...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सुप्रीम कोर्ट से भी ज्ञानवापी सर्वे को लेकर हरी झंडी मिलने के बाद दूसरे दिन शनिवार की सुबह 9 बजे से ASI की टीम सर्वे करने पहुंच गई है. वहीं हिंदू पक्ष के जिला कोर्ट अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने कहा की हम चाहते हैं कि लोग सर्वेक्षण में सहयोग करें और इसे जल्द से जल्द पूरा करें. हम पूर्ण सहयोग और भागीदारी दिखा रहे हैं. वे सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आए हैं. हम चाहते हैं कि मामला जल्द सुलझ जाए. सर्वेक्षण से सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.

वहीं दूसरे दिन एएसआई सर्वे में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी भी शामिल हुआ. मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए और कहा की कमेटी जैसा कहेगी वैसा हम करेंगे. पूरे सर्वे में उपस्थित होने के सवाल पर कहा की और भी काम है आखिर कौन रहेगा?

दूसरे दिन के सर्वे में हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु जैन भी शामिल हुए. बताया की पहले दिन ASI टीम ने बेसिक प्रोसीजर की. ज्ञानवापी परिसर के इमेजिंग और मैपिंग का काम किया था. इसके साथ ही साफ-सफाई का भी काम किया था. उन्होंने कहा की जितना भी काम हो रहा है वह सारा मैं बताना चाहता नॉन-इनवेसिव मेथड से हो रहा है और मॉडर्न टेक्निक्स के हिसाब से हो रहा है. वहां पर बाकायदा टीम काम कर रही है. सुप्रीम कोर्ट ने भी हरी झंडी दे दी है. यह साइंटिफिक सर्वे है. जिसमें यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि स्ट्रक्चर के नीचे क्या है? यह जो वेस्टर्न दीवाल है उसकी एज कितनी है और क्या यह कोई नया कंस्ट्रक्शन है? जो औरंगजेब ने 1669 से बनाया था या उससे पहले से बनी हुई इमारत है? इसके नीचे जो है वहां पर क्या-क्या चीजें अवेलेबल है.