राहुल गांधी को मोदी-सरनेम में सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत पर कांग्रेस नेताओं ने काशी में मनाया जश्न, बोले- लोकतंत्र की जीत...

मोदी-सरनेम मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद काशी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए इसे लोकतंत्र की जीत बताई.

राहुल गांधी को मोदी-सरनेम में सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत पर कांग्रेस नेताओं ने काशी में मनाया जश्न, बोले- लोकतंत्र की जीत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 'मोदी-सरनेम' मामले में सजा पर रोक लगाने पर पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी की लहर है. इसी कड़ी में वाराणसी में कांग्रेसजनों ने लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में हर - हर महादेव के गगनभेदी जयघोष के साथ ढोल नगाड़े की थाप पर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया.

इस दौरान अजय राय ने जिले से बाहर कार्यक्रम में होने की वजह से अपना बधाई संदेश प्रेषित करते हुए कहा कि - हम सभी को देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा शुरू से ही रहा है. आज का यह दिन न सिर्फ कांग्रेस पार्टी के लिए बल्कि समूचे भारतीय लोकतंत्र के लिए शुभ दिन है. यह हमारे लोकतंत्रिक, संवैधानिक अधिकारों की जीत है. मैं देश की सर्वोच्च अदालत को इस ऐतिहासिक फैसले के लिए हृदय से धन्यवाद व आभार प्रकट करता हूं. आज देश जिस गहरे संकट के दौर से गुजर रहा है, यह फैसला समूचे भारतीय लोकतंत्र को नई ऊर्जा और ताकत देगा, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है. सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला वर्तमान सत्ताधीश के लिए किसी आईने से कम नहीं है.

पूर्व विधायक एवं प्रांतीय अध्यक्ष श्री अजय राय के निर्देश पर कांग्रेसजनों ने लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में ढोल नगाड़े और शंख ध्वनि तथा आतिशबाजी कर हर्षोल्लास के बीच गगनभेदी जयघोष के साथ सुप्रीमकोर्ट के फैसले का स्वागत किया तथा एक दूसरे का मुंह मीठा किया । इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा की सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए इसे सिर्फ कांग्रेस पार्टी की ही जीत नहीं बल्कि लोकतंत्र में आस्था रखने वाले हर व्यक्ति की जीत बताई.