असम के CM ने टेका बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में मत्था, जाने क्यों ओवैसी को गाजा जाने की दी सलाह, I.N.D.I.A. गठबंधन पर साधा निशाना...

असम के सीएम हिमंत विस्वा शनिवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में वैदिक मंत्रोचारण के साथ बाबा के गर्भ गृह में दर्शन कर विधि विधान से पूजन किया।

असम के CM ने टेका बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में मत्था, जाने क्यों ओवैसी को गाजा जाने की दी सलाह, I.N.D.I.A. गठबंधन पर साधा निशाना...

वाराणसी,भदैनी मिरर। असम के सीएम हिमंत विस्वा शनिवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में वैदिक मंत्रोचारण के साथ बाबा के गर्भ गृह में दर्शन कर विधि विधान से पूजन किया। मंदिर से बाहर आते ही असम के सीएम में अपने अंदाज में आतंकवाद और सनातन विरोधियों पर जमकर तंज कसा।

असम सीएम ने मंदिर परिसर के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि इजराइल और हमास युद्ध में भारत के अंदर कुछ लोगो द्वारा हमास का समर्थन किए जाने पर कहा कि हमास एक आतंकी संगठन है। हमारे देश की नीति है, कि विश्व में जहां भी आतंकवाद होगा वहां उसके खिलाफ आवाज उठाया जाएगा। भारत आतंकवाद का भुक्तभोगी देश है, इसलिए सभी भारतीयों का कर्तव्य है कि हमास का विरोध करें. जो लोग हमास के पक्ष में बोलते है और हमास का समर्थन करते है वह हमारे देश के शुभचिंतक नही है.

देश में होने वाले 5 राज्यो के चुनाव के दौरान सनातन धर्म पर हो रही टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि अभी हमारे देश में जो विरोधियों का गठबंधन है, वह नाम के लिए बीजेपी विरोधी है लेकिन सच कहा जाए तो वह सनातन विरोधी है. वह एक हिंदू विरोधी गठबंधन है, मेरा यही 5 राज्यों की जनता से अपील है कि इस गठबंधन को आप सभी पूरी तरह बाहर कीजिए, यदि गठबंधन गलती से भी किसी राज्य में जीतती है तो वहाँ सनातन संकट में आ जाएगा. हमे बस कांग्रेस से देश को मुक्त करवाना है, ओवैसी कुछ नही है जब मन करे उसे हटा दीजिए.


कहा कि राहुल गांधी के घर में जो भी मेहमान आए वह ठीक है, लेकिन राहुल गांधी खुद देश के मेहमान है. क्योंकि राहुल गांधी ज्यादा समय विदेश में ही रहते है. देश के ऊपर उनकी मेहमाननवाजी करने की जिम्मेदारी है, वह आधा समय विदेश में रहते है. ओवैसी के द्वारा फिलिस्तीन का समर्थन किए जाने पर कहा कि वह पब्लिसिटी के लिए ऐसे बयान देते है, यहां फिलिस्तीन जिंदाबाद कहने का क्या फायदा है ओवैसी जाए और हमास के साथ युद्ध करें. ओवैसी ने यदि फिलिस्तान जिंदाबाद लिखे है, तो उनक जिम्मेदारी है कि वह गाजा में जाकर हमास की तरफ से लड़े. क्यों हैदराबाद में बिरियानी खाकर जिंदाबाद मुर्दाबाद करते है.

बता दें की असम सीएम वाराणसी एयरपोर्ट से पहले मां विंध्यवासिनी के दरबार में दर्शन के लिए मिर्जापुर गए इसके बाद वहां से पुनः वारणसी लौट कर बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे।