अलग अंदाज में नामांकन करने पहुंचा AAP प्रत्याशी: गले में आला टांगकर एम्बुलेंस की सवारी, बना चर्चा का विषय...

Unique way of nomination The candidate arrived by ambulance hanging around the neckनामांकन का अनोखा तरीका: गले में आला टांगकर एम्बुलेंस से पहुंचा प्रत्याशी, बना चर्चा का विषय...

अलग अंदाज में नामांकन करने पहुंचा AAP प्रत्याशी: गले में आला टांगकर एम्बुलेंस की सवारी, बना चर्चा का विषय...

वाराणसी,भदैनी मिरर । यूपी के विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) के सातवें चरण में होने वाले मतदान के लिए प्रत्यशियों का नामांकन हो रहा है. प्रत्याशी अलग-अलग अंदाज में वोटरों को अपने पक्ष में करने में जुटे हुए है. सोमवार को नामांकन करने पहुंचे डॉ. आशीष जायसवाल चर्चा का विषय बन गए. वाराणसी (Varanasi) में चुनावी प्रचार का उनका अनोखा रंग पहले से ही जनता को लुभा रहा है. 

दरअसल आम आदमी पार्टी ने वाराणसी शहर उत्तरी से काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के कार्डियोलॉजी विभाग के चिकित्सक डॉ. आशीष जायसवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. डॉ. आशीष  जायसवाल पहली बार अपनी किस्मत आजमा रहे है. वह अपने कामों के मुताबिक एम्बुलेंस में सवार होकर गले में आला और मेडिकल टीम के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया। 

बता दें, आशीष जायसवाल घर-घर दस्तक देकर न सिर्फ पार्टी का प्रचार कर खुद के लिए वोट मांग रहे हैं बल्कि लोगो का चेकअप कर उन्हें चिकित्सीय परामर्श भी दे रहे हैं. चुनाव प्रचार के अपने इस अनोखे तरीके से डॉ आशीष जायसवाल पूरे शहर में चर्चा का विषय बने हुए हैं. आशीष जायसवाल ने बताया कि वो पहले डॉक्टर हैं और बाद में प्रत्याशी. यही वजह है कि वो चुनाव में प्रचार के साथ लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी कर उनका इलाज भी कर रहे हैं. डॉ आशीष के साथ मेडिकल की पूरी टीम है जो मरीजों के ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर और अन्य चीजों की जांच भी कर रही है.