अपनी मांग को लेकर डीआरएम को कांग्रेस नेताओं ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी...

अपनी मांग को लेकर डीआरएम को कांग्रेस नेताओं ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी...


वाराणसी, भदैनी मिरर। कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को डीआरएम दफ्तर पहुंचकर अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने सयुक्त रुप से बताया कि फुलवरिया स्थित गेट नंबर 5 ए स्पेशल पर प्राचीन मंदिर के बगल में मानस नगर एवं कुम्हारपुरा होते हुए गेट नंबर 4 जोड़ने वाली उत्तर रेलवे के कच्ची सड़क मार्ग को पक्का बनवाने व ककरमत्ता के समीप अंडर पास मार्ग बनवाने की मांग को लेकर आज डीआरएम को पत्रक दिया गया है।
 इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जनहित में सड़क व ककरमत्ता अंडर पास का निर्माण जल्द से जल्द नहीं होता है तो कांग्रेस जन आंदोलन के लिये बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन व स्थानीय प्रशासन की होगी।

पत्रक सौंपने वालों में प्रमुख रूप से डॉ राजेश गुप्ता, वकील अंसारी,विनीत चौबे, आशीष केसरी,ज्ञान प्रताप सिंह,किशन यादव,अनिरुद्ध कुमार पटेल, रामाश्रय पटेल,ऋषि श्रीवास्तव, विनोद अग्रवाल, राकेश त्रिपाठी, गोरे तिवारी, ज्ञानेंद्र पांडे, आदित्य कुमार नीरज, राजेश उपाध्याय, दशरथ कुमार, राजकुमार सिंह, मनजीत कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।