1.5 लाख रुपया जब्त: वाहन चेकिंग के दौरान चार पहिया से पकड़ाया, चालक नहीं दे पाया ब्यौरा...

1 5 lakh rupees seized During vehicle checking caught from four wheelers driver could not give details1.5 लाख रुपया जब्त: वाहन चेकिंग के दौरान चार पहिया से पकड़ाया, चालक नहीं दे पाया ब्यौरा...

1.5 लाख रुपया जब्त: वाहन चेकिंग के दौरान चार पहिया से पकड़ाया, चालक नहीं दे पाया ब्यौरा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। आचार संहिता उल्लंघन के लिए गठित फ्लाइंग स्क्वाड टीम (FST) और स्टैटिक सर्विलांस टीम (SST) पुलिस संग मिलकर लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। शनिवार को फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर पुलिस चौकी क्षेत्र से चार पहिया वाहन से डेढ़ लाख रुपये बरामद किया है। रिटरिंग अफसर ने जब्त धनराशि को कोषागार में डबल लॉक में रखवाया गया है ।

चालक नहीं दे पाया व्यौरा

उपजिलाधिकारी व रिटर्निंग आफिसर पिण्डरा ने बताया कि शनिवार को विधानसभा पिण्डरा में स्थित बाबतपुर पुलिस चौकी, थाना-फूलपुर पर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के क्रम में पुलिस टीम के साथ FST और SST टीम ने एक लाख पचास हजार रूपया जांच के दौरान बरामद किया है। जिसका कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण वाहन स्वामी या ड्राइवर आमिर खॉन निवासी ग्राम जागापुर, पोस्ट काशीपुर, थाना अहरौला जिला  आजमगढ़ के न दे पाने की दशा में जब्त किया गया है। 

रिटर्निंग अफसर ने मुख्य कोषाधिकारी को पत्र लिखकर जब्त धनराशि की प्राप्ति स्वीकार कर उसे अग्रिम आदेश तक अपनी अभिरक्षा व ट्रेजरी के डबल लॉक में रखवाया जाने का आदेश दिया है।