धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में दर्ज हुई FIR, सोशल मीडिया पर शिवलिंग को लेकर किया था अभद्र टिप्पणी...
ज्ञानवापी सर्वे में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद शिवलिंग को लेकर अभद्र टिप्पणी करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अधिवक्ता की तहरीर पर सिगरा और चेतगंज थाने में दो के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। ज्ञानवापी सर्वे के बाद जब से शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है तब से अनर्गल बयानबाजी का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा। धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में दो के खिलाफ चेतगंज और सिंधौरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों मुकदमे बर्थरा कला गांव निवासी दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह की तहरीर के आधार पर दर्ज किए गए हैं।
चेतगंज और सिंधौरा थाने की पुलिस ने दोनों प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सारनाथ के स्तूप को बताया शिवलिंग
अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह ने चेतगंज थाने की पुलिस को बताया कि वह लहुराबीर चौराहा के समीप चाय पी रहे थे। उसी दौरान उन्होंने देखा कि फेसबुक पर लोहामंडी निवासी अरविंद यादव ने एक पोस्ट शेयर की थी। उस पोस्ट में सारनाथ के स्तूप की फोटो शेयर कर लिखा गया था कि आखिर दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग मिल ही गया। अधिवक्ता ने कहा कि अरविंद यादव की पोस्ट से उनकी और अन्य लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उनका यह कृत्य आपत्तिजनक है। इसलिए अरविंद के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई हो।
मूर्खों के बाबा बोतल में पैदा हो गए
अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह ने सिंधौरा थाने की पुलिस को बताया कि उन्होंने फेसबुक पर गरथमा गांव निवासी हरिश्चंद्र मौर्य की एक पोस्ट देखी। अपनी फेसबुक पोस्ट में हरिश्चंद्र ने एक बोतल की फोटो शेयर कर लिखा था कि मूर्खों के बाबा का शिवलिंग फ्रिज में रखी बोतल में पैदा हो गए... एलर्ट इंडिया...। राजा आनंद ज्योति सिंह ने कहा कि इस पोस्ट से उनके अलावा भगवान शंकर में आस्था रखने वाले असंख्या लोगों की धार्मिक भावना आहत हुई है। इसलिए पुलिस आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई करे।