मातम में बदला खुशी का माहौल: शादी में शामिल होने आए दो युवकों की कुएं में गिरकर मौत, मुश्किल से निकला शव...

रिश्तेदार की बहन की शादी में शामिल होने चंदौली से आए दो युवकों की पड़ोस के कुएं में गिरने से मौत हो गई है. पुलिसकर्मियों और फायर ब्रिगेडकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से शव को बाहर निकाला है.

मातम में बदला खुशी का माहौल: शादी में शामिल होने आए दो युवकों की कुएं में गिरकर मौत, मुश्किल से निकला शव...
इसी कुएं में गिरकर चंदौली से आए दो युवकों की जान गई है. शव निकालने के लिए मशक्कत करते लोग.

वाराणसी,भदैनी मिरर। रिश्तेदारी में बहन की शादी में शामिल होने चंदौली से आए 2 युवकों की कुएं में गिरने से मौत हो गई है। घटना के बाद शादी वाले घर में मातम का माहौल है। सामान्य ढंग से रस्में पूरी कर युवती की विदाई कर दी गई है। मंगलवार सुबह जब कैंट पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम पहुंची तो शव को कुएं से निकलवाया जा सका। 

एक को बचाने में गई दूसरे की जान

मिली जानकारी के मुताबिक चंदौली जिले के रोहित कुमार (25) अपने रिश्तेदार मोतीचंद की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए फुलवरिया इमलिया घाट (कैंट) स्थित उनके घर 22 मई को आया था। 23 मई की रात करीब 2 बजे के लगभग शादी के दौरान बलारपुर सकलडीहा निवासी संतोष (38) असावधानी के कारण पड़ोसी के कुएं में गिर गया। 

जिसके बाद संतोष को बचाने के लिए रोहित रस्सी के सहारे कुएं में उतर गया। संतोष को लेकर रोहित रस्सी के सहारे ऊपर आ रहा था। इसी बीच जहरीली गैस के कारण रोहित का दम घुटने लगा तो रस्सी उसके हाथ से छूट गई और दोनों नीचे कुएं में गिर गए। काफी प्रयास के बाद भी दोनों को कुएं से बाहर निकलने में सफलता नहीं मिली तो सूचना पुलिस को दी गई।

मंगलवार की सुबह सूचना पाकर कैंट थाने की पुलिस फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों का शव कुएं से बाहर निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा कर दोनों युवकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

बता दें जिस युवती की शादी हुई है, रोहित उसका ममेरा और संतोष चचेरा भाई था। दोनों युवकों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। चर्चा यह भी रही कि संतोष शराब के नशे में कुएं में गिरा था, लेकिन इसे लेकर परिजनों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

कुएं के पानी का नहीं होता इस्तेमाल

स्थानीय लोगों ने बताया कि केशव के कुएं के पानी का लगभग एक दशक से ज्यादा समय से इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इसी कुएं में गिर कर लगभग तीन दशक पहले केशव के भाई की भी मौत हुई थी। उधर, कैंट इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों युवकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।