भिनगाराज अनाथालय का CP ने निरीक्षण कर दिया निष्पक्ष विवेचना के निर्देश, कूटरचित दस्तावेज तैयार सरकारी संपत्ति को किया था कब्जा...
पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश कमच्छा स्थित भिनगाराज अनाथालय का निरीक्षण किया. सीपी ने निष्पक्ष विवेचना का निर्देश दिया. डीएम के निर्देश पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर कब्जा करने वाले 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। भिनगाराज अनाथालय के सरकारी जमीन को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बेचने के मामलें में दर्ज मुकदमें की निष्पक्ष विवेचना करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने निर्देश दिया। सीपी ए. सतीश गणेश मंगलवार को राजा भिनगा राज के अनाथालय परिसर का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान मामले के जांचकर्ता (IO) इंस्पेक्टर सुधीर कुमार त्रिपाठी को स्पष्ट कहा की राजस्व की टीम को साथ लेकर किसी भी हाल में सरकारी संपत्ति को कब्जामुक्त किया जाए। इस प्रकरण में 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भेलूपुर थाने में दर्ज की गई है।
DM के निर्देश पर दर्ज हुई FIR
भिनगाराज अनाथालय के सरकारी जमीन को बेचने की शिकायत पर प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट सुरेंद्र बहादुर सिंह ने डीएम कौशलराज शर्मा के आदेश पर त्रिस्तरीय जांच के बाद भेलूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई की भिनगाराज अनाथालय जो कि सरकारी सम्पत्ति है, पर अवैध कब्जा किये जाने के उद्देश्य से कुछ व्यक्तियों द्वारा अनाथालय हेतु सरकार द्वारा नामित संस्था के नाम में परिवर्तन करते हुए गलत ढंग से उसका नवीनीकरण कराया गया। इस मामलें में भिनगाराज अनाथालय ट्रस्ट के सचिव धौरहरा चौबेपुर निवासी डा. सूर्य प्रकाश चौबे, डायरेक्टर एचपीएनएल ग्रो प्राइवेट लिमिटेड निवासी सिगरा नरेंद्र कुमार गोयनका, डिंहवा चोलापुर निवासी राजीव कुमार सिंह, ककरमत्ता भेलूपुर निवासी रामसरन मौर्या, भिनगा श्रावस्ती निवासी चंद्रमणिकांत सिंह, कमच्छा निवासी मणिभूषण सिंह, कमच्छा निवासी डॉक्टर आरसी भट्टाचार्य, कमच्छा निवासी डा. मंजू विश्वास, कमच्छा निवासी डाक्टर एसएन सिंह, कमच्छा निवासी प्रह्लाद तिवारी और कमच्छा निवासी त्रिलोकी नाथ गुप्ता के विरुद्ध आईपीसी की धारा 419 420 467 468 471 और 409 में मुकदमा दर्ज किया गया है। भेलूपुर पुलिस ने इस मामले में धराहरा बाजार निवासी डॉ सूर्य प्रकाश चौबे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।