ज्ञानवापी प्रकरण: अब 26 मई को होगी कोर्ट में हियरिंग, केस की पोषणीयता पर होगी सुनवाई

जिला जज अजय कुमार विश्वेश की अदालत में दूसरे दिन की सुनवाई पूरी हो गई है. अब अगली सुनवाई 26 मई को होगी. इसी दिन केस की पोषणीयता पर भी सुनवाई होगी.

ज्ञानवापी प्रकरण: अब 26 मई को होगी कोर्ट में हियरिंग, केस की पोषणीयता पर होगी सुनवाई

वाराणसी,भदैनी मिरर। ज्ञानवापी प्रकरण में जिला जज डॉ अजय कुमार विश्वेश को कोर्ट में दूसरे दिन की सुनवाई हुई। जिसमें जिला जज ने 26 मई को अगली सुनवाई का आदेश देते हुए साफ कर दिया कि केस की मेंटेनेबिलिटी यानी 7-11 पर सबसे पहले सुनवाई होगी। कोर्ट ने दोनों पक्षों से ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट पर एक हफ्ते में आपत्तियां दाखिल करने को कहा है। 

ज्ञानवापी प्रकरण में जिला जज की अदालत में दोपहर 2.30 बजे तय समय पर सुनवाई शुरू हो गई थी। वहीं सुबह ही अदालत परिसर में पुलिस कमिश्‍नर ने दौरा कर सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जायजा लेने के साथ ही अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मामले से जुड़ीं सभी याचिकाओं को सेशन कोर्ट से जिला अदालत में ट्रांसफर करने का आदेश दिया था। सोमवार को जिला जज अजय कृष्ण विश्वेशा ने दोनों पक्षों को 45 मिनट तक सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि ज्ञानवापी परिसर विवाद में पक्षकार बनने के लिए हमने बनारस जिला न्यायालय में आवेदन दायर किया है। 

दूसरे दिन की सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में कुल 32 लोगों की मौजूदगी रही। मुस्लिम पक्ष की ओर से मुकदमे की पोषणीयता पर 26 मई की तिथि तय की गई है। अब 26 मई को आर्डर 7 रुल 11 पर सुनवाई के साथ ही वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी की कॉपी भी दी जाएगी। इसी दिन यह भी तय होगा कि किन-किन याचिकाओं पर सुनवाई की जानी है।

यह भी पढ़ें -ज्ञानवापी प्रकरण: 45 मिनट तक जिला जज के कोर्ट में चली सुनवाई, फैसला कल तक के लिए सुरक्षित... 

धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में दर्ज हुई FIR, सोशल मीडिया पर शिवलिंग को लेकर किया था अभद्र टिप्पणी... 

सुप्रीम आदेश: जिला जज अब करेंगे ज्ञानवापी प्रकरण की सुनवाई, कोर्ट ने रिपोर्ट लीक होने पर जताई आपत्ति... 

ज्ञानवापी सर्वे: हाईकोर्ट ने बहस 6 जुलाई तक टाली, ग्रीष्मावकाश के बाद होगी सुनवाई... 
शिवलिंग को लेकर सपा नेता ने सोशल मीडिया पर की अमर्यादित टिप्पणी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा...