बिना कार्यकाल पूरा किए BHU के चीफ प्रॉक्टर ने सौंपा इस्तीफा, प्रोफेसर अभिमन्यू सिंह संभालेंगे कार्यभार...
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के आरक्षाधिकारी (चीफ प्रॉक्टर) रहे प्रोफेसर बीसी कापरी ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. नए प्रॉक्टर के रूप में फिजिकल एजुकेशन के प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह को चीफ प्रॉक्टर का दायित्व सौंपा गया है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के चीफ प्रॉक्टर रहे प्रो. बीसी कापरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किए बगैर ही इस्तीफा सौंप दिया है। प्रो0 अभिमन्यू सिंह, शारीरिक शिक्षा विभाग, कला संकाय, को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का नया मुख्य आरक्षाधिकारी (चीफ प्राक्टर) नियुक्त किया है। फिजिकल एजुकेशन के प्रोफेसर अभिमन्यू सिंह की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक की गई है।
लगातार दूसरे प्रॉक्टर ने कार्यकाल पूरा नहीं किया
प्रो. बीसी कापरी का कार्यकाल महज आठ महीने का ही रहा। हालांकि प्रो. कापरी ने इस्तीफा देने के पीछे अपने रेजिग्नेशन लेटर में व्यक्तिगत कारण बताया है। यह दूसरी बार है कि जब BHU के चीफ प्रॉक्टर ने अपना कार्यकाल पूरा किए बिना ही इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले आनंद चौधरी ने 9 महीने तक चीफ प्रॉक्टर रहे और सितंबर 2021 में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए त्याग पत्र सौंप दिया था। वहीं उसके बाद दो दिन के लिए डॉ. हेमंत मालवीय एक्टिंग चीफ प्रॉक्टर बने। वहीं 11 सितंबर 2021 को प्रो. बीसी कापरी को चीफ प्रॉक्टर बनाया गया था।
BHU के छात्र रह चुके है नवनियुक्त प्रॉक्टर
नवनियुक्त चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र भी रह चुके हैं। उन्होंने बीएचयू से बीए से पीएचडी तक की शिक्षा प्राप्त की है। वे वर्ष 2007 से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं। इससे पहले बतौर प्रवक्ता, शारीरिक शिक्षा, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में 2001 से 2007 तक कार्यरत रहे। बिहार के रोहतास ज़िले के करगहर स्थित गोरी गांव में जन्मे प्रो. अभिमन्यू सिंह की प्रारंभिक शिक्षा बिहार के रोहतास जिले में ही हुई। इंटरमीडिएट सासाराम बिहार, से करने के बाद उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया। प्रो. अभिमन्यू सिंह वर्ष 2018 से वर्ष 2021 तक शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके अलावा वे वर्ष 2020 से विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद् के महासचिव की ज़िम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। उन्होंने भारतीय वालीबॉल टीम के कोच के रूप में 2008 से अब तक, श्रीलंका, बांग्लादेश, चीन, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात, इटली, बहरीन, अर्जेंटीना, सर्बिया आदि देशों में, एशियन चैंपियनशिप, एशियन गेम्स, विश्व चैम्पियनशिप में भी भाग लिया।