शासन के आदेश का पालन कराने को प्रशासन ने कसी कमर, पुलिस विभाग के साथ मिलकर की बैठक, जाने क्या है योजना...

शासन के निर्देश का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन वाराणसी ने कमर कस ली है. पुलिस विभाग के साथ मिलकर अन्य विभागों के अफसरों ने रणनीति भी बनाना शुरू कर दिया है.

शासन के आदेश का पालन कराने को प्रशासन ने कसी कमर, पुलिस विभाग के साथ मिलकर की बैठक, जाने क्या है योजना...
अन्य विभागों के साथ बैठक करते एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह।

वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। दूसरी पारी में सीएम एकदम कड़ा रुख अपना चुके है। पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश के निर्देश पर एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह और एसीएम प्रथम ने एसीपी कार्यालय में बैठक की। बैठक में रामनगर, मंडुवाडीह, लंका, चितईपुर और भेलूपुर थाने के जिम्मेदारों ने भाग लिया। बैठक में नगर निगम के जोनल अधिकारी, पीडब्ल्यूडी के अभियंता के अलावा ट्रांसपोर्ट विभाग के अफसर मौजूद रहे। 

एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने बताया की संयुक्त टीम ने बैठक में यह निर्णय लिया है की शासन के निर्देश का पालन कराने के लिए विभागों को पर्याप्त पुलिस बल मुहैया कराया जायेगा। अवैध स्टैंड को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।  चेतावनी के बाद भी जो ठेकेदार नहीं मान रहे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

बैठक में नगर निगम के अफसरों ने कहा है की अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम तेज की गई है। सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए अभियान चल रहा है। पटरी व्यवसायियों को कहा जा रहा है की वह चिह्नांकन स्थान पर ही अपना दुकान लगाएं। परिवहन विभाग ने बैठक में रणनीति बनाई की किसी भी दशा में अनफिट स्कूली बसों को सड़क पर फर्राटा न भरने दिया जाए।