कांशीराम आवास के अवैध कब्जेदारों को अल्टीमेटम, एक सप्ताह में खुद खाली करें: जिलाधिकारी

काशीराम शहरी आवास में अवैध रूप से रह रहे कब्जेदारों को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने अल्टीमेटम दिया है कि वह एक सप्ताह में खुद आवास खाली कर दें अन्यथा कार्रवाई झेलने को तैयार रहें।

कांशीराम आवास के अवैध कब्जेदारों को अल्टीमेटम, एक सप्ताह में खुद खाली करें: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा।

वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नर दीपक अग्रवाल के निर्देश के क्रम में कांशीराम शहरी गरीब आवासीय योजना के अर्न्तगत निरस्त किये गये आवास एवं आवंटियो द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण से कब्जा प्रपत्र नहीं प्राप्त करने के कारण रिक्त आवासों को अवैध कब्जे से खाली कराया जाना है। इस सम्बन्ध में पूर्व में भी लोगो को अवगत अवगत कराया जा चुका है, जिसकी सूची कांशीराम शहरी गरीब आवास योजनार्न्तगत निर्मित परिसर स्थित वाराणसी विकास प्राधिकरण के कार्यालय व डूडा कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट स्थित नजारत के नोटिस बोर्ड पर देखा जा सकता है।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने  आवासो में निवासरत लोगो को निर्देशित किया है कि एक सप्ताह के अन्दर आवास खाली कर दें, अन्यथा आवास खाली कराते समय उसमे रखे गये सामानों को शील कराते हुये, विधिक धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कराये जाने की कार्यवाही की जायेगी।