Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी की थीम होगी बेहद खास, बनारस से है खास कनेक्शन! 

भारत और एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट से आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. मुंबई के BKC स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में ये कपल सात फेरे लेगा, जिसकी तैयारियां ग्रैंड तरीके से जारी है. अनंत-राधिका की ग्रैंड वेडिंग थीम का बनारस से कनेक्शन है, जो कई मायने में खास है

Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी की थीम होगी बेहद खास, बनारस से है खास कनेक्शन! 

Anant Radhika Wedding Theme: भारत और एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट से आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. मुंबई के BKC स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में ये कपल सात फेरे लेगा, जिसकी तैयारियां ग्रैंड तरीके से जारी है. अनंत-राधिका की ग्रैंड वेडिंग थीम का बनारस से कनेक्शन है, जो कई मायने में खास है. आइए जानते आखिर इस थीम में ऐसा क्या स्पेशल है....

इस थीम पर आधारित है शादी

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, अनंत-राधिका की वेडिंग थीम बनारस के यशोगान पर आधारित है. यानी ग्रैंड वेडिंग में वाराणसी की परंपरा, व्यंजन, धार्मिक और सांस्कृतिक कला की झलक देखने को मिलेगी. पूरी शादी में इंडियन कल्चर पर फोकस रहेगा.

जानें थीम में क्या है खास

बता दें कि यशोगान बनारस की कोई परंपरा नहीं है, बल्कि यह इसके शाब्दिक अर्थ की बात करें तो इसका स्पष्ट मतलब है कि किसी व्यक्ति, जगह या वस्तु की तारीफ करना. चूंकि शादी समारोह में बनारस का टच यानी वहां की चीजों को शोकेस किया जाएगा. शादी में रियल जरी यानी सोने चांदी के वर्क की भी साड़ियां शामिल है. इसके अलावा, बनारसी चाट, पान, तिरंगा बर्फी और खीर मोहन भी शामिल है. इसी कारण शादी की थीम बनारस के यशोगान पर रखी गई है.

नीता अंबानी गई थीं बनारस

अभी हाल ही में नीता अंबानी वाराणसी भी गई थीं. यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया था और अंनत-राधिका की शादी का निमंत्रण बाबा को अर्पित किया. इसके बाद उन्होंने बनारस में साड़ियों की शॉपिंग करते देखा गया. इतना ही नहीं, उन्हें बनारस की चाट का भी लुफ्त लिया.

शादी से पहले नीता अंबानी ने वीडियो शेयर कर काशी से बताया अपना नाता 

अनंत-राधिका की शादी से पहले नीता अंबानी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होने बनारस से अपने रिश्ते के बारे में बताया है. उन्होंने कहा-‘नमस्कार! जय काशी विश्वनाथ. काशी के साथ मेरी भक्ति का एक गहरा और विशेष नाता रहा है. मैं और मेरी फैमिली कोई भी शुभ शुरुआत करने के लिए वहां आशीर्वाद लेने जरूर पहुंचते हैं. अब अनंत और राधिका की शादी से पहले भी हम वहां पहुंचे.’