5 तस्वीरों में देखें हेमा मालिनी की मस्ती: होटल से खिंचवाई तस्वीरें की साझा, दुकान से की खरीददारी...

See Hema Malini's fun in 5 pictures. Sharing of photos taken from hotel, shopping from shop. ड्रीम गर्ल को बनारस में दर्शन-पूजन कर खरीददारी करते हुए देख प्रशंसक उत्साहित रहे।

5 तस्वीरों में देखें हेमा मालिनी की मस्ती: होटल से खिंचवाई तस्वीरें की साझा, दुकान से की खरीददारी...
राजा बनारस को याद करते हुए हेमा मालिनी ने साझा की अपने ट्वीटर से तस्वीरें।

वाराणसी,भदैनी मिरर। दिव्य-काशी, भव्य-काशी आयोजन के तहत चल रहे फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन मंगलवार को शिव-पार्वती विवाह और माता महिषासुर मर्दिनी आधारित नृत्य नाटिका से सबका मन मोह लेने वाली मथुरा सांसद और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी बुधवार को बाबा के दर्शन-पूजन के बाद बनारस में खरीददारी की। 

श्री काशी विश्वनाथ का पूजन अर्चन के बाद हेमा मालिनी मंदिर के ज्ञानवापी गेट के सामने स्थित पूजा सामग्री की दुकान पर पहुंची और वहां पूजा से जुड़े सामान की खरीदारी की। लगभग 10 मिनट तक वो दुकानों में मौजूद रही। इस दौरान सड़को पर उनके चाहने वालो की भीड़ लगी रही। मंदिर में खरीदारी के बाद हेमा मालिनी जब बाहर निकली तो उन्होंने हाथ हिलाकर लोगो का अभिवादन किया।हेमा मालिनी को सामान्य तरीके से खुद के बीच पाकर प्रशंसक विश्वास नही कर पा रहे थे। 

ट्वीटर पर हेमा मालिनी ने ताज होटल से खिंचवाई घोड़े और गाड़ी से अपनी तस्वीरें साझा कर राजा बनारस अनंत नारायण सिंह को याद करते हुए लिखा कि "ताज गंगा के हेरिटेज विंग में रहने का सुखद अनुभव प्राप्त हुआ।इतना शांतिपूर्ण और आराम-वाराणसी के सभी हलचल के बीच एक वास्तविक अनुभव रहा। सभी पुरानी चीजें आकर्षण की केंद्र है।