वर्चुअल विदाई समारोह में सीनियर्स के योगदान को याद की छात्राएं, ऑनलाइन खूब जमकर की मस्ती...

वर्चुअल विदाई समारोह में सीनियर्स के योगदान को याद की छात्राएं, ऑनलाइन खूब जमकर की मस्ती...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना संक्रमण काल में भले ही शिक्षण संस्थान खुलने की अनुमति न हो लेकिन युवा छात्राओं ने अपने सीनियर्स को वर्चुअल माध्यम से विदाई दी। आर्य महिला पीजी कॉलेज के गृहविज्ञान के द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने अपने सीनियर्स को विदाई देने की परंपरा नहीं तोड़ी।


ऑनलाइन हो रहे इस कार्यक्रम की शुरुआत छात्रा विद्या ने गणेश वंदना से की। उसके बाद आर्य महिला पीजी कॉलेज के प्रबंधक डॉ. शशिकांत दीक्षित और प्राचार्या प्रो. रचना दुबे ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब अपनी जिम्मेदारी परिवार, समाज और देश के प्रति बढ़ जाती है। आपने जो भी शिक्षा ग्रहण की उसका अब भौतिक रुप से उपयोग कर जीवन में सफल बनना है। जब भी आप कही जाकर एक होनहारों की तरह अपनी बातों को रखते हुए सफल होती है तो न केवल घर-परिवार, माता-पिता बल्कि हम शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी गर्व की अनुभूति होती है, वही एहसास हमारे लिए गुरु दक्षिणा है।

विदाई समारोह में मिस फेयरवेल को चुनने के लिए विभिन्न प्रश्न एवं पजल राउंड किए गए। प्राची गुप्ता और मेघना सिहं ने बॉलीवुड डांस की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन कृतिका ने किया। साक्षी,तान्या, बरनाली ने होस्टिंग की। धन्यवाद ज्ञापन रूबी ने किया। गृहविज्ञान की अध्यापिकाओं ने फर्स्ट रनर अप, सेकंड रनर अप एवम मिस फेयरवेल का परिणाम घोषित किया एवं छात्राओं की हौसलाआफजाई की। मिस फेयरवेल बनी फरहीन अहमदी, मिस इवनिंग बनी प्रियंका चौरसिया एवं मिस गॉर्जियस बनी मेघना सिंह। भारी संख्या में शिक्षिकाओं तथा छात्राओं की उपस्थिति रही। ऑनलाइन इस कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर गृहविज्ञान विभाग डॉ. दीपिका बरनवाल, मीडिया सेल से
डॉ.अनामिका सिंह, डॉ.ऋचा मिश्रा का भरपूर योगदान था।