काशी फिल्म महोत्सव: पहले दिन राजू श्रीवास्तव ने गुदगुदाया और आज हेमा मालिनी और रवि किशन बांधेंगे समां...

Kashi Film Festival Raju Srivastava tickled on the first day and today Hema Malini and Ravi Kishan will tie the knot. काशी फिल्म महोत्सव: पहले दिन राजू श्रीवास्तव ने गुदगुदाया और आज हेमा मालिनी और रवि किशन बांधेंगे समां...

काशी फिल्म महोत्सव: पहले दिन राजू श्रीवास्तव ने गुदगुदाया और आज हेमा मालिनी और रवि किशन बांधेंगे समां...

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लोकार्पण महोत्सव के तहत चल रहे दिव्य काशी भव्य काशी कार्य्रकम में उत्तर प्रदेश सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग सोमवार से 3 दिवसीय "काशी फिल्म महोत्सव" का आयोजन सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन में किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि काशी का विकास देश के लिए मापदंड साबित हो रही है। श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण से ही लगातार काशी में समारोह आयोजित हो रहे हैं। इसी क्रम में काशी में काशी फिल्म महोत्सव मनाये जाने, इसमें काशी से जुड़े फिल्मों का प्रदर्शन करने तथा काशी से जुड़े कलाकारों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने का उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्णय लिया गया। राज्यमंत्री ने काशी की संस्कृति व अखड़पन्न पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए इसे काशी का दर्शन बताया और कहा कि जो लोग काशी को जानते व समझते हैं, वह इसे भली-भांति जानते हैं। 

वहीं सांसद रवि किशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय में जनता का पैसा जनता के कार्यों के लिए उपयोग हो रहा। जेवर में फिल्म सिटी का निर्माण हो रहा है, इससे फिल्म इंडस्ट्रीज को बढ़ावा मिलने के साथ ही साथ रोजगार का सृजन भी प्रदेश में होगा। उन्होंने गोरखपुर में भी फिल्म इंडस्ट्रीज विशेषकर भोजपुरी फिल्मों के निर्माण पर जोर दिया।

उत्तर प्रदेश विकास के क्षेत्र में अग्रणी स्थान बना रहा

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने अतिथियों का सम्मान करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विकास के क्षेत्र में अग्रणी स्थान बना रहा। प्रदेश में फिल्म निर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा। नोएडा जेवर में फिल्म इंडस्ट्रीज का निर्माण हो रहा है। निश्चित रूप से इससे प्रदेश में फिल्म निर्माण की सर्वाधिक संभावनाएं बढ़ेंगे।

चाणक्य और चंद्रगुप्त नाटक से आगाज

कार्यक्रम की शुरूआत विख्यात कलाकार मनोज जोशी के चाणक्य और चंद्रगुप्त नाटक के मंचन से शुरू हुआ। इसमें चाणक्य मनोज जोशी, चंद्रगुप्त मौर्य राजीव भारद्वाज और अमात्य राक्षस का अभिनय अशोक बांठिया ने किया।पहली बार काशी में 3 दिन का काशी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हो रहा। इस फेस्टिवल में वालीवुड के साथ भोजपुरी के भी कई कलाकार शामिल हुए। सिगरा स्टेडियम में राजू श्रीवास्तव के साथ कॉमेडी नाइट का आगाज हुआ। कार्यक्रम में सतीश कौशिक, गीतकार मनोज मुंतशिर, एक्टर राजपाल यादव, प्रोड्यूसर राहुल मित्रा, भोजपुरी एक्टर श्रुति राव, भोजपुरी एक्टर अंजना सिंह, अभिनेता विनोद बच्चन, अभिनेत्री कंचन अवस्थी आदि ने भी अपनेविचार रखे। इस दौरान रुद्राक्ष कन्वेंशन में टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म भी दिखाई गई।

काशी को जानने का मौका मिलेगा

उद्घाटन अवसर पर महशूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने कहा कि आजाद रहो विचारों से बंधे रहो संस्कारों से... दुनिया हिंदुस्तान की संस्कृति और विरासत को मानती है।काशी में आयोजित हुए काशी फिल्म महोत्सव से लोगों को काशी को जानने का मौका मिलेगा। फिल्म जगत के लिहाज से यूपी में कई अवसर हैं। यूपी में फिल्म सिटी बनने से अब मेरी तरह यूपी के कलाकारों को भटकना नहीं पड़ेगा इस बात की मुझे बेहद खुशी है।

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर अनुपम खेर, भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल, अभिनेता सतीश कौशिक के साथ ही इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन डायरेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित, फेडरेशन आफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। तत्पश्चात फिल्म महोत्सव का ओपन सेरिमनी सिगरा स्थित डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में मनाया गया। गायक कैलाश खेर अपने गीतों से समां बांधे रखा। देर रात तक श्रोता कैलाश खेर के गानों पर मंत्रमुग्ध होते रहे।

हेमा मालिनी बंधेंगी समां

महोत्सव की अंतिम शाम मशहूर फिल्म अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी के नाम रहेगी। उनकी सांस्कृतिक प्रस्तुति सबका दिल मोह लेगी। यह कार्यक्रम वाराणसी के इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर में ही होंगे। 29 दिसम्बर को “फिल्म निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में उत्तर प्रदेश और क्षेत्रीय सिनेमा की संभावनाएं” विषय पर पैनल चर्चा आयोजित होगी। और इस दिन की शाम गायक रवि त्रिपाठी, अभिनेता रवि किशन की पेशकश के रूप में पहली बार काशी में हो रहे फिल्म महोत्सव को यादगार बना देगी।