6 तस्वीरों में देखें गंगा आरती में अनुपम खेर: सतीश कौशिक और मधुर भंडारकर भी रहे मौजूद, बोले पहले से ज्यादा दिव्य हुआ बाबा का धाम...
Anupam Kher in Ganga Aarti: Satish Kaushik and Madhur Bhandarkar were also present, said Baba's Dham became more divine than before. काशी फिल्म महोत्सव में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के कई दिग्गज काशी में मौजूद है।
वाराणसी भदैनी मिरर। काशी फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने बॉलीवुड की हस्तियां वाराणसी पहुंच रही है। सोमवार को दिग्गज कलाकर अनुपम खेर के साथ जाने-माने फ़िल्म निर्देशक और एक्टर सतीश कौशिक और मधुर भंडारकर भी काशी पहुंचे। इस दौरान वह बजड़े पर बैठकर गंगा आरती देखी। वहीं फिल्म कलाकार अनुपम खेर ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन को लेकर पत्रकारों से बातचीत के दौरान काशी में हुए विकास के लिए खुशी जाहिर की।
उन्होंने कहा कि यहां की गलियां, सड़कें, मंदिर और शहर का पूरा वातावरण स्वच्छता और सुंदरता के साथ बदला दिख रहा है। यह पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है और उन्होंने यहां काफी बदलाव किया है। अनुपम खेर ने बताया कि जब वो गंगा आरती देख रहे थे तो काशी पहले से ज्यादा शांत और सौम्य नजर आ रही थी।इस शहर का सुकून पहले से ज्यादा बढ़ गया है।उन्होंने कहा कि मैं सतीश कौशिक से यही बात कह रहा था कि काशी की गलियां अब संकरी नही हैं। उन्होंने कहा कि यहां अब आने में लोगों को परेशानी नहीं हो रही हैं। बाबा विश्वनाथ का भव्य धाम देखकर दिव्य अनुभूति हो रही है। आज गंगा घाट पर आरती देखने के बाद मन बहुत ही प्रसन्न हो गया है। वहीं तीनों कलाकारों के साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग उनकी झलक के लिए बेचैन दिखे।