अस्सी घाट पर गंगा आरती देखने पहुंची पार्श्वगायिका अनुराधा पौडवाल, शास्त्रीय संगीत को लेकर कही यह बात...

अस्सी घाट पर गंगा आरती देखने पहुंची पार्श्वगायिका अनुराधा पौडवाल, शास्त्रीय संगीत को लेकर कही यह बात...


वाराणसी,भदैनी मिरर। हिन्दी सिनेमा की प्रमुख पार्श्वगायिका अनुराधा पौडवाल शनिवार को अचानक अस्सी घाट पर जय मां गंगा सेवा समिति की ओर से होने वाली दैनिक आरती में सम्मिलित होने पहुंची। इस दौरान आरती देखने पहुंचे श्रद्धालुओं ने अपने बीच अनुराधा पौडवाल को पाकर काफी उत्साहित दिखे। भजन गायिका अनुराधा पौडवाल गंगा आरती में अर्चकों के मंत्रोचारण के साथ पुष्प अर्पण कर मां गंगा की आरती और पूजा-पाठ भी किया। 


अनुराधा पौडवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि काशी की गंगा आरती बहुत ही अलौकिक और विश्वप्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि जब अस्सी घाट पर यह आरती शुरु की गई थी तब मैं यहां पहली बार आई थी और आज इतने साल बाद फिर से आने का मौका मिला जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है और मैं बहुत प्रसन्न हूं। 

वहीं शास्त्रीय संगीत पर बात करते हुए अनुराधा पौडवाल ने कहा कि आज के बहुत सारे युवा हैं जो शास्त्रीय संगीत को आगे ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं से यही अपील है कि वह पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे आए और हमारे देश का नाम विश्व पटल पर ऊंचा करें।