संकटमोचन मंदिर में आज शुरु होगा संगीत समारोह, यह चार कलाकार देंगे प्रस्तुति, बोले महंत प्रोफेसर मिश्र खलेगी राजन-साजन की कमी..
वाराणसी, भदैनी मिरर। छह दिवसीय श्री संकटमोचन संगीत समारोह आज शनिवार एक मई से शुरु होगा। कोरोना के चलते इस बार भी यह आयोजन डिजिटल मंच पर ही आयोजित होगा और देश-विदेश से सभी कलाकार ऑनलाइन हनुमत दरबार में अपनी स्वरांजलि अर्पित करेंगे। महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र ने बताया कि इस वर्ष भी कार्यक्रम पिछले वर्ष की भांति ही होगा लेकिन इस वर्ष स्थानीय दो कलाकार मन्दिर में प्रत्येक निशा प्रस्तुति देंगे। खास बात यह है कि 50 श्रोता जिनका आरटीपीसीआर जांच नेगेटिव है वह मंदिर में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बैठ सकते है।
महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र ने बताया कि कोरोना का संकट इस समय पूरे विश्व पर छाया है। ऐसे में कोरोना को हराना इस उद्देश्य से लोगो के अंदर से कोरोना का भय समाप्त करना है। संगीत के साथ संकटमोचन की आराधना कोरोना को हराने में रामबाण साबित होती। उन्होंने बताया कि प्रस्तुति हेतु पद्म अवार्डी कलाकारों से वार्ता चल रही है, वह अपने कार्यक्रम का वीडियो क्लिप अथवा ऑनलाइन जुड़कर प्रोग्राम दे सकते है, जो मन्दिर में लगे एलईडी के साथ ही सोशल मीडीया के विभिन्न प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के माध्यम से देख सकेंगे।
महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र ने बताया कि इस बार राजन मिश्र की कमी खलेगी। पिछले महीने एक कार्यक्रम में मुलाकात के दौरान राजन-साजन मिश्र ने इस वर्ष मंचीय कार्यक्रम का वादा किया था, राजन के निधन ने हम सबको स्तब्ध कर दिया।
पहली निशा के कलाकार
गणेश प्रसाद मिश्र वाराणसी गायन
राम प्रपन्न भट्टाचार्य हैदराबाद सितार
अतुल शंकर वाराणसी बांसुरी
सुखदेव प्रसाद मिश्र वाराणसी वायलिन