सांस्कृतिक संध्या में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, नृत्य और गायन से किया मंत्रमुग्ध...

वाराणसी (Varanasi) में दीपावली (Dipawali) के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में नन्हे बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। गायन और नृत्य के माध्यम से दीपावली के महत्व पर प्रकाश डाला।

सांस्कृतिक संध्या में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, नृत्य और गायन से किया मंत्रमुग्ध...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रकाशोत्सव के अवसर को लेकर सांस्कृतिक संध्या में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। नन्हे बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। नृत्य, गायन और नाटक के माध्यम से दीपावली के महत्त्व को बताया। यह कार्यक्रम शिल्पा संगीत महाविद्यालय के तत्वावधान में आर सी जैन के सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री गणेश शिशु सदन स्कूल मैदागिन की निदेशिका मंजू अग्रवाल शामिल हुई जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रेनू गुप्ता, 'कुमकुम जैन', आभा अग्रवाल'  उपस्थित थीं।

सांस्कृतिक संध्या में अप्रमिति, निशान्त, ओजस्वी, वाग्मी, अक्षिधा, यश्वी, माहिका, मयंक, मान्या, आर्यवीर, आरिहान, अर्नव, वर्णिका, रिद्धान, कायरा, शारिनी, कृश्वी, आर्ना, सर्वांग, शरन्या, समष्टि, सयाली, जैतिक, समर्थ आदि बच्चों ने भजन, गीत व नृत्य की प्रस्तुति देकर दीपावली उत्सव को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने का संकल्प लिया। सभी बच्चों ने अपनी प्रतिभा से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में लगभग 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वन्दना से की हुई।

अन्त में महाविद्यालय की निदेशिका शिल्पा गांगुली व सचिव ऋतु सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बच्चों को यह संदेश दिया कि कोई भी बुराई-अच्छाई से बड़ी नहीं होती है तथा यह पर्व इसी का प्रतीक है। उन्होंने संस्था की शिक्षिकाओं लक्ष्मी गुप्ता और पूजा गुप्ता को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया तथा कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए अंजली जैन को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।