7 तस्वीरों में देखें : शिव विवाह प्रसंग पर हेमा मालिनी ने दर्शकों को घण्टों झुमाया, बोले मंत्री अनुराग ठाकुर काशी प्राचीन के साथ आधुनिक शहर...

Hema Malini swayed the audience for hours on Shiva marriage affair. Minister Anurag Thakur said that Kashi is a modern city with ancient. वाराणसी में चल रहे काशी फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन हेमा मालिनी ने शिव-पार्वती प्रसंग पर दर्शकों को जमकर झुमाया।

7 तस्वीरों में देखें : शिव विवाह प्रसंग पर हेमा मालिनी ने दर्शकों को घण्टों झुमाया, बोले मंत्री अनुराग ठाकुर काशी प्राचीन के साथ आधुनिक शहर...

वाराणसी/भदैनी मिरर। रुद्राक्ष कन्वेंशन में चल रहे 3 दिवसीय काशी फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन की शाम में  मथुरा सांसद, विख्यात अभिनेत्री और नृत्यांगना हेमामालिनी ने अपने नृत्य नाटिका से समा बांध दी।  हेमा मालिनी द्वारा दी गई प्रस्तुति में भव्य शिव-पार्वती विवाह का मंचन हुआ, जिसमें पूरा देवलोक झूम उठा। साथ ही दर्शक भी घण्टों मंत्रमुग्ध रहे।

वहीं हेमामालिनी ने गंगा नृत्य, पार्वती, नौदुर्गा रूप, चंडी, सती समेत कई रूप में नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान शिव-पार्वती विवाह और महिषासुर का वध पूरे गीत-संगीत और शास्त्रीय नृत्य में पिरोकर दिखाया गया। इस भव्य प्रस्तुति का अवलोकन कर सभागार में बैठे लोग कुर्सी छोड़ नहीं पाए। नृत्य नाटिका के बाद हेमामालिनी ने कहा कि वाराणसी आज इतना महत्वपूर्ण हो गया है कि यहां आने के लिए टिकट ही नहीं मिल रहा है।

 वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्री, भारत सरकार श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि काशी अब सिर्फ प्राचीन शहर ही नही रह बल्कि आधुनिक शहर भी हो गया है।। रोडवेज़, एयरवेज, पोर्ट, रोड सभी क्षेत्रों में विकास हुए हैं। मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि फ़िल्म महोत्सव के लिए संगीत, ज्ञान, अध्यात्म की धरती काशी से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती है। इतने शानदार आयोजन के लिए यूपी सरकार को बधाई। मंत्री ने कहा की यह कन्वेंशन सेन्टर के रूप में मोदी जी ने उत्तम स्थान दिया है। काशी बदल गया है और बदलाव जुड़ता जा रहा है। काशी कोरीडोर के रूप में ऐसी विरासत बचाने का कार्य 250 साल के इतिहास पहली बार हुआ है। फ़िल्म महोत्सव के बारे में उन्होंने कहा कि यह समारोह आगे भी आयोजित होगा। इससे यहां के टूरिज्म के साथ स्थानीय कलाकारों को भी फ़ायदा मिलेगा। 

वहीं महोत्सव के दूसरे दिन दो विषयों पर परिचर्चा का आयोजन हुआ। पहली परिचर्चा का विषय ''वाराणसी के सांस्कृतिक, पौराणिक और ऐतिहासिक विरासत से एक आधुनिक शहर की यात्रा'' रहा। इस परिचर्चा में मधुर भंडारकर, अभिनेता अनुपम खेर, निर्माता कुमार मंगत पाठक, निर्माता निर्देशक विनोद बच्चन और अभिनेता व सांसद रवि किशन ने हिस्सा लिया।

दूसरी परिचर्चा का विषय ''संगीत और गीत, बनारस की विरासत'' रहा। वहीं सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के फिल्म बंधु योजना अंतर्गत 22 भोजपुरी एवं 20 हिंदी सिनेमा सहित कुल 42 फ़िल्म निर्माताओं को 21 करोड़ 71 लाख 19 हजार 819 रुपए धनराशि सब्सिडी के रूप में उपलब्ध कराए गए।