आज से होगा गंगा महोत्सव का आगाज, राजघाट पर पांच दिनों तक नामचीन सहित कुल 28 कलाकार देंगे प्रस्तुति...

राजघाट पर आज से गंगा महोत्सव की शुरुआत होगी. जो अगले पांच दिनों तक चलेगी. पांच दिनों में 28 कलाकार प्रतिभाग करेंगे.

आज से होगा गंगा महोत्सव का आगाज, राजघाट पर पांच दिनों तक नामचीन सहित कुल 28 कलाकार देंगे प्रस्तुति...

वाराणसी, भदैनी मिरर। गंगा महोत्सव एवं देव दीपावली इस वर्ष पांच दिनों 23 से 27 नवंबर तक चलेगी. जिसमें 28 कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति देंगे. यह आयोजन पांच दिनों तक राजघाट पर शाम साढ़े पांच बजे से आयोजित होगा. यह जानकारी क्षेत्रीय पर्यटन उप निदेशक राजेंद्र कुमार रावत ने दी. कहा की पांच दिनों में गंगा तट पर गायन, वादन और नृत्य की त्रिवेणी बहेगी.

क्षेत्रीय पर्यटन उप निदेशक के अनुसार आज शुरू हो रहे कार्यक्रम में पहले दिन समीत त्यागी का सुगम संगीत, डॉ. आशीष कुमार का ध्रुपद गायन, पं. तारकनाथ मिश्र का सितार वादन, पर्णिका श्रीवास्तव का लोकनृत्य, शिवांग बाल्हकेश्वर एवं सुजीत कुमार तिवारी का भजन गायन होगा.

इसी क्रम में 24 पद्मश्री मालिनी अवस्थी का गायन, पद्मश्री पद्मजा रेड्डी का कुचिपुड़ी नृत्य, डॉ. अर्चना आदित्य महस्कर का शास्त्रीय गायन, आशुतोष श्रीवास्तव का भजन गायन, दीपक सिंह का लोक गायन, पं. अंशुमान महाराज का सरोद वादन, दिव्या एवं राहुल मुखर्जी का ओडिसी और भरतनाट्यम नृत्य होगा.

25 नवंबर को सुचरिता गुप्ता का उपशास्त्रीय गायन, प्रो. के.शशि कुमार का शास्त्रीय गायन, स्नेहा अवस्थी का भजन गायन, डॉ. शनिश ग्यावली का बांसुरी वादन, डॉ. रंजना उपाध्याय का कथक एवं कबीर कैफे के कलाकरो द्वारा सुगम संगीत होगा.

वहीं, 26 नवम्बर को डा. मन्नू यादव का लोक गायन, सुगातो भादुड़ी का मेंडोलिन वादन, पं. सुनील प्रसन्ना का शहनाई वादन, रितिका अवस्थी का लोक नृत्य, डा. मीरा दीक्षित का लोक नृत्य, सुजीत ओझा का भक्ति संगीत होगा.

वहीं, 27 नवंबर देव दीपावली को मनाली बोस का शास्त्रीय गायन, सुरभि सिंह का शास्त्रीय नृत्य, बृजेश शांडिल्य का सुगम संगीत के साथ आयोजन विश्राम लेगा.