आज से लगेगी 18 वर्ष से ऊपर वालों को कोविड वैक्सीन, जाने कैसे होगा रेजिस्ट्रेशन...

आज से लगेगी 18 वर्ष से ऊपर वालों को कोविड वैक्सीन, जाने कैसे होगा रेजिस्ट्रेशन...

वाराणसी/भदैनी मिरर। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। इसी के तहत कोरोना वैक्सिनेशन की प्रक्रिया भी अब और तेज की गई है। 1 मई 2021 यानी आज से देश में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में पहले दिन 17 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू होगा। केंद्रों पर दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित करने का शासन की ओर से निर्देश मिला है। वैक्सीन की सीमित मात्रा के चलते यह निर्देश दिया गया है।

इसके साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण पूर्व की तरह सामान्य रूप से जिले के 71 केंद्रों पर संचालित किया जाएगा। प्रभारी सीएमओ व जिला प्रतिरक्षण के मुताबिक 18 से 45 आयुवर्ग के लिए अलग से वैक्सीन प्राप्त नहीं हुई है। सामान्य टीकाकरण के लिए सुबह तक जो वैक्सीनपहुंचेगी, उसी में से इन्हें भी लगाया जाएगा।

कुल 19 केंद्रों पर लगेगा टीका

सीएचसी नरपतपुर, पीएचसी बड़ागांव, पीएचसी पिंडरा, सीएचसी हाथी बाजार, पीएचसी सेवापुरी, सीएचसी चोलापुर, पीएचसी हरहुआ, सीएचसी अराजीलाइन, एडिशनल पीएचसी मिर्जामुराद, सीएचसी मिसिरपुर, सेंट्रल हास्पिटल बरेका, अर्बन सीएचसी चौकाघाट, राजकीय आयुर्वेदिक कालेज, चौकाघाट, अर्बन सीएचसी-शिवपुर, जिला महिला चिकित्सालय, कबीरचौरा, बीएचयू हास्पिटल, एलबीएस हास्पिटल, रामनगर केंद्रों पर टीकाकरण होगा।

इस तरह करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

एक मई से 18 से 45 वर्ष के लाभार्थियों को टीकाकरण होना है। ऐसे लाभार्थी आरोग्य सेतु एप या कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराते हुए नजदीकी केंद्रों का स्लाट बुक कराएं। निर्धारित केंद्रों पर आते समय फोटो परिचय पत्र अपने साथ रखें। किसी भी लाभार्थी का केंद्र पंजीयन नहीं किया जाएगा और बिना रजिस्ट्रेशन के उन्हें टीका भी नहीं लगेगा।