Covid से Varanasi में 1996 मरीज हुए स्वस्थ तो 2168 मिलें नए मरीज, दस ने गवाईं जान नोट कर लें पुलिस कमिश्नर का यह हेल्पलाइन नम्बर...
वाराणसी/भदैनी मिरर। जिला प्रशासन द्वारा लाख प्रयास किये जाने के बाद भी शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को भी मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 2168 कोरोना पॉज़िटिव मरीज पाए गए हैं। वहीं 10 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
इसके साथ ही 1996 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बफी डिस्चार्ज किया गया है। जिसमें होम आइसोलेशन कर रहे कुल 1984 मरीज और विभिन्न अस्पतालों से 12 मरीजों को छुट्टी मिल गई है। वाराणसी में अब तक कुल 34530 लोग होम आइसोलेशन में, वहीं 3046 मरीज विभिन्न अस्पतालों में स्वस्थ हो चुके हैं।
आज मिले पॉजिटिव मरीजों के बाद जनपद में वर्तमान में 16892 एक्टिव कोरोना केस हैं। वहीं कुल 37576 लोग अब तक इस बीमारी से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब तक कोरोना से 491 लोगों की मौत हो चुकी है।
ऑक्सीजन और दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने पहल की है। ऑक्सीजन और दवाइयों की कालाबाज़ारी की शिकायतों के लिये व्हाट्सऐप नम्बर जारी किया है 9454405426 । पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जानकारीदाता का नाम गोपनीय रखा जायेगा। यह सेवाएं तत्काल प्रारंभ कर दिया गया है।