खैर नहीं! कालाबाजारी की ऑडियो लीक हुई तो पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, पुछताछ जारी...

खैर नहीं! कालाबाजारी की ऑडियो लीक हुई तो पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, पुछताछ जारी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। आपदा को अवसर में तब्दील करने वालों की अब खैर नहीं। अब लगातार पुलिस कमिश्नर इसकी मॉनिटरिंग कर रहे है। युवा नेता रौशन पांडेय ने कालाबाजारी की ऑडियो अधिकारियों को भेजी तो तत्काल अधिकारियों ने क्राइम ब्रांच को सक्रिय कर दिया। 


बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन सप्लायर ने रौशन पांडेय से ऑक्सीजन सिलेंडर के 30 हज़ार रुपये मांगे तो रौशन ने काल रिकार्डिंग करते हुए उक्त रिकार्डिंग जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश और एडिशनल सीपी काशी ज़ोन विकास चंद्र त्रिपाठी को उपलब्ध करवा दी, जिसके बाद हरकत में आयी क्राइम ब्रांच ने उक्त व्यक्ति को ऑक्सीजन कालाबाज़ारी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। 

रौशन ने बताया कि इसी बीच एक व्यक्ति को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ी तो हमने नदेसर के ऑक्सीजन सप्लायर को फोन किया तो उन्होंने कहा ऑक्सीजन मिल जायेगी पर दस लीटर का सिलेंडर 30 हज़ार में मिलेगा। हमने जब इसपर आपत्ति जताई तो उन्होंने कहा कि लेना है तो इतने का ही है। हमने जबा कहा कि आप आपदा को अवसर बना रहे हैं तो उन्होंने कहा कि कहीं इससे कम का मिल जाएगा तो हमें दिला दीजियेगा। 

रौशन ने इस बात की शिकायत सबसे पहले एडिशनल पुलिस कमिश्नर काशी ज़ोन विकास चंद्र त्रिपाठी से की, उसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर से फोन द्वारा वार्ता कर घटना से अवगत करवाया, जिसपर वाराणसी क्राइम ब्रांच ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को थाना लालपुर-पांडेयपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल उससे कैंट थाने पर पूछताछ की जा रही है।