गंगोश्री हॉस्पिटल में तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का समापन, 200 मरीजों ने उठाया लाभ...

वाराणसी के गुरुधाम चौराहे के समीप स्थित गंगोश्री हॉस्पिटल में तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का मंगलवार को अस्पताल में समापन हुआ.

गंगोश्री हॉस्पिटल में तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का समापन, 200 मरीजों ने उठाया लाभ...

वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी के गुरुधाम चौराहे के समीप स्थित गंगोश्री हॉस्पिटल में तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का मंगलवार को अस्पताल में समापन हुआ. जिसमें अस्पताल के निदेशक और एमडी-न्यूरोसाइकेट्री मस्तिष्क, मानसिक रोग व नशामुक्ति विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप चौरसिया और स्त्री रोग विभाग नीपू चौरसिया ने मरीजों को सलाह दी है.

मानसिक रोग व नशामुक्ति विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप चौरसिया ने बताया कि यह स्वास्थ्य शिविर अस्पताल के स्थापना वर्षगांठ पर आयोजित की गई. इसके तीन उद्देश्य रहे. बताया कि गरीब तबके के वह लोग जो फीस की वजह से विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह नहीं ले पाते उन्हें निःशुल्क परामर्श मिल पाए. दूसरा उद्देश्य इस शिविर का रहा कि किसी मरीज का इलाज कही चल रहा है और उसे पूरी तरह से आराम नहीं मिल रहा है तो वह अपनी फाइल लाकर समझ सकते है. तीसरा उद्देश्य यह है कि जिन्हें भी बीमारी के बारे में जानना है वह बिना किसी आर्थिक खर्च के जानकारी हासिल कर सकता है.

मानसिक रोग व नशामुक्ति विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप चौरसिया ने बताया कि वाराणसी सहित आसपास के जिलों के अलावा बिहार के करीब तीन दिनों में 200 मरीज  अस्पताल के शिविर का लाभ उठाए. शिविर का लाभ उठाने वालों में मिडिल एज के मरीज ज्यादा रहे. विश्वविद्यालय के युवा अपनी समस्या बताकर यह सलाह लेने पहुंचे कि उन्हें दवा की जरूरत है या योग की. डॉक्टर प्रदीप चौरसिया ने बताया कि युवाओं को योग, व्यवयाम करने के साथ ही डाइट में सुधार करने की सलाह दी गई.