योगी के 4 साल: दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ मेले में साढ़े छह हजार से ज्यादा लोगों ने उठाया लाभ, CMO बोले...

योगी के 4 साल: दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ मेले में साढ़े छह हजार से ज्यादा लोगों ने उठाया लाभ, CMO बोले...

वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी में योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएम एंग्लो बंगाली के मैदान में दो दिवसीय निःशुल्क लगाये गए 'संसदीय स्वास्थ्य मेले' में 6770 लोगों ने लाभ उठाया। स्वास्थ्य मेला में पहले दिन 2840 और दूसरे दिन 3930 लोगों ने हेल्प चेकअप करवाया।


 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मेला के दूसरे दिन शनिवार को सामान्य रोग के 433, नाक कान गला रोग के 103, दन्त रोग के 94, नेत्र रोग एवं मोतियाबिन्द परीक्षण 168, हड्डी रोग के 132, पैथालोजी जांच के 121, ब्लड प्रेशर व शुगर जांच के 208, त्वचा रोग जांच एवं परामर्श के 131, कुष्ठ रोग जांच एवं परामर्श के 14, टीबी/एचआईवी एड्स परीक्षण के 99, कैंसर जांच एवं परामर्श के 75, आयुर्वेद चिकित्सा के 153, होम्योपैथ चिकित्सा के 228, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण के 29, परिवार कल्याण सेवाओं हेतु परामर्श के 90, बाल स्वास्थ्य परामर्श एवं सेवा के 103, मातृत्व स्वास्थ्य परामर्श एवं सेवा के 121, मानसिक रोग परामर्श के 45, तंबाकू निवारण परामर्श के 205, वृद्धजन एवं दिव्यांगजन परामर्श व सेवाओं के 138, आयुष्मान गोल्डन कार्ड के 250 एवं योग वेलनेस केंद्र के 208 लोगों को लाभ दिया गया। 

इसके साथ ही मेला में परिवार नियोजन सेवाओं के अंतर्गत 576 कंडोम, 153 महिलाओं को माला-एन, 138 को छाया गर्भ निरोधक गोली, 29 को इमरजेंसी पिल्स एवं 4 महिलाओं को अंतरा गर्भ निरोधक इंजेक्शन की सुविधा दी गयी । इस तरह से स्वास्थ्य मेले में दूसरे दिन कुल 3930 लोग लाभान्वित हुये ।