Apex अस्पताल के चिकित्सकों ने एक ही दिन में किए 11 आर्थ्रोस्कोपी सर्जरी...

अपेक्स हॉस्पिटल के अर्थों विभाग द्वारा एक ही दिन में 11 आर्थ्रोस्कोपी सर्जरी की गई है.

Apex अस्पताल के चिकित्सकों ने एक ही दिन में किए 11 आर्थ्रोस्कोपी सर्जरी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी के स्पोर्ट्स मैडिसिन एवं लीगामेंट इंजरी विभाग ने एक ही दिन में 11 आर्थ्रोस्कोपी सर्जरी कर एक बार पुनः सिद्ध कर दिया कि अब हड्डी एवं मांस-पेशियों में हुई लीगामेंट इंजरी एवं जटिलताओं के लिए उच्च कोटि की गुणवत्ता पूर्ण सर्जरी हेतु एपेक्स मध्य भारत का एक उत्कृष्ट सेंटर बन चुका है. 

एपेक्स के चेयरमैन एवं वरिष्ठ स्पाइन सर्जन के नेतृत्व में एपेक्स के आर्थ्रोस्कोपी सर्जन डॉ स्वरूप पटेल एवं डॉ अमित झा द्वारा एसीएल, मेनिस्कल रेपेयर, मल्टी लीगामेंट, आरसीटी रेपेयर एवं ओएटीएस सर्जरी के 11 ऑपरेशन एक ही दिन में किए गए.

एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने मात्र 7 घंटे के अंदर सभी सर्जरी निष्पादित करने पर पूरी ओटी टीम की सराहना करते हुए अवगत कराया कि एपेक्स का आर्थो विभाग 6 आईपीस औटोमेटेड माइक्रोस्कोप, पूर्णतः स्वचालित रोबोटिक, सीटी ओ-आर्म नेविगेशन आदि एड्वान्स्ड तकनीकों से सुसज्जित उत्कृष्ट आर्थ्रोस्कोपी, जोड़ प्रत्यारोपण एवं स्पाइन सेंटर बन चुका है और अब किसी भी ओर्थोपेडिक सर्जरी के लिए मरीज को मेट्रो शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं है.