किडनी दिवस: रैली निकालकर किडनी बीमारी के बारे में किया जागरुक...

किडनी दिवस: रैली निकालकर किडनी बीमारी के बारे में किया जागरुक...

वाराणसी/भदैनी मिरर। विश्व किडनी दिवस पर पापुलर हॉस्पिटल द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।  रैली का शुभारंभ पॉपुलर हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ ए के कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली ककरमत्ता से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए महमूरगंज पहुंचकर समाप्त हुई। 

 रैली के माध्यम से जन मानस को किडनी से संबंधित होने वाले रोगों तथा बचाव के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही अस्पताल में जागरूकता शिविर भी लगाया गया। जिसमें गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हरेंद्र प्रताप सिंह किडनी से संबंधित होने वाली विभिन्न बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया।  उन्होंने बताया कि कैसे लोगों को इसके रोगों के प्रति अवगत करायें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों में शुगर बीपी मोटापा पथरी यूरिन इन्फेक्शन सहित अन्य समस्याएं हैं उन्हें ज्यादा सीखने की जरूरत है।