वायरल और डेंगू से पीड़ित मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग की पहल, जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर... 

जनपद में बढ़ रहे वायरल और डेंगू मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पहल की है. जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

वायरल और डेंगू से पीड़ित मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग की पहल, जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर... 

वाराणसी, भदैनी मिरर। स्वास्थ्य विभाग का चाहे जो भी आंकड़ा हो लेकिन जनपद में इन दिनों वायरल और डेंगू फीवर की चपेट में ज्यादातर लोग आ चुके है. गंभीरता को देखते हुए जनपद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने बुखार के रोगियों की निगरानी, सरकारी व निजी चिकित्सालयों में जांच व उपचार की निगरानी, विभिन्न अंतर्विभागीय निरोधात्मक गतिविधियों की निगरानी के साथ ही बुखार के मरीजों के परामर्श के लिए एकीकृत कोविड कमांड सेंटर (आईसीसीसी) में टीम तैयार कर ड्यूटी लगा दी गई है.

स्वास्थ्य विभाग का दावा है की शुक्रवार से यह टीम 24 घंटे में तीन शिफ्ट में कार्य करना शुरू कर दिया है. टीम में चिकित्सक, एआरओ व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से आईसीसीसी पर संपर्क करने के लिए हेल्प लाइन नंबर 0542-2720005 जारी किया गया है. उपरोक्त कार्यों व रिपोर्ट का पर्यवेक्षण के लिए जिला मलेरिया अधिकारी शरत चंद पाण्डेय व पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ शिशिर कुमार के द्वारा किया जाएगा.

इन नंबरों पर भी कर सकते है संपर्क

शिव प्रसाद गुप्त मंडली चिकित्सालय मो0न0 7460850285

दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय मो0न0 9151998052 

लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय मो0न07007178761

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर 05422971076

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजी लाइन 05422989755

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ 05422983303

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव 9918901478

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा 9695242352

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर 05422612136

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 

पुवारी कला 05422971044

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिसिरपुर 05422989538

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी बाजार 05422971986

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड 8726006973

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर 05422284846

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारनाथ 9682261225

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काशी विद्यापीठ 054224066655

अर्बन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौकाघाट 05424067480

अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड 7084166031

अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकरौल 7084166033

अर्बन अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडेपुर 7084166037

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवा सदन 8726006962

अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बजरडीहा 7084166021

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेलूपुर 7706925407

अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर 8726006968

अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोनिया 7084166029

अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्दली बाजार 7084166036

अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आनंदमई 8726006965

अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माधवपुर 8726006961

अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कैंटोनमेंट 7084166023

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदमपुर 7084166028

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़िया 7084166034

अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लल्लापुरा 7084166025

अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौकाघाट 8726006964

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ी बाजार 8726006963

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर 8726006969

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर 708466026

अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अशफ़ाक नगर 7084166030

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजघाट 7084166027

अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर बाजार 7084166032

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेडूपुर 8726006972

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लमही 8726006971

अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य सुसुवाही 8726006968

अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माधोपुर 8726006961

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनिया 7084166022

अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर 7084166035