दिलचस्प! एक साथ आंगन में गूंजी तीन बच्चियों की किलकारी, पिछले दिनों हॉस्पिटल में महिला ने दिया तीन बच्चियों को एक साथ जन्म...
वाराणसी,भदैनी मिरर। ऊपर वाले का अद्भुत खेल और धरती के भगवान स्वरुप चिकित्सकों की अथक परिश्रम से एक आंगन में तीन बच्चियों की किलकारी गूंजी। ऑपरेशन के बाद जब तीन बच्चियों का एक साथ जन्म हुआ तो परिजन जच्चा-बच्चा को लेकर चिंतित हो गए। सबके चेहरे पर मायूसी छा गई। तब अस्पताल के चिकित्सकों ने हिम्मत बंधवाई और 'ऑल ईज वेल'। भदोही स्थित औराई के नरथुआ निवासी शिवकुमार सोनी को पता चला की महिला किरन सोनी के गर्भ में एक साथ तीन बच्चे पल रहे है तो उसे खुशी का ठिकाना न रहा लेकिन माली हालत ठीक न होने से वह एक बार मायूस हो गया। कई अस्पतालों का चक्कर काटने के बाद वह रोहनिया के अखरी के समीप सनराइज मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचा।
शिवकुमार सोनी ने हॉस्पिटल के मैनेजर अजय सिंह और अरविंद पाण्डेय से मिलकर अपनी पूरी बात बताई और आर्थिक स्थिति से अवगत कराया। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अभिनव कटियार को जब यह बात मालूम हुई तो उन्होंने तत्काल मानवता एवं चिकित्सक होने का फर्ज़ निभाया और महिला को भर्ती कर उचित इलाज का परिजनों को भरोसा दिया।
चिकित्सक बोलें हमारे यहाँ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध
भदैनी मिरर से बातचीत करते चिकित्सक अभिनव कटियार
भदैनी मिरर से बातचीत में अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अभिनव कटियार कहते है की हमारा फर्ज है हर शख्स को शारीरिक पीड़ा से राहत दिलाएं, हमनें अपना फर्ज निभाया और हमारे प्रसूति रोग विशेषज्ञों की टीम द्वारा किए गए ऑपरेशन और बेहतर मॉनिटरिंग की वजह से तीनों बच्चियां और माँ स्वस्थ है। डॉ. कटियार कहते है की यह असाधारण है जब कोई महिला जुड़वा या तीन बच्चों को जन्म देती है। ऐसे में चिकित्सकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती सफल ऑपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने की होती है। उन्होंने कहा की अस्पताल में गहन चिकित्सा विभाग Intensive Care Unit (ICU), नवजात गहन देखभाल इकाई Neonatal Intensive Care Unit (NICU) की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा बाल रोग विभाग, प्लास्टिक सर्जरी, स्त्री रोग विभाग, अस्थि रोग विभाग, नाक-कान-गला विभाग(ENT), हृदय रोग विभाग, न्यूरोलॉजी और यूरोलॉजी विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बेहतर सुविधाएं मरीजों को दी जाती है।