पॉपुलर में भी मेडिकल पीजी की पढ़ाई

Medical PG studies also in popularपॉपुलर में भी मेडिकल पीजी की पढ़ाई

पॉपुलर में भी मेडिकल पीजी की पढ़ाई

वाराणसी, भदैनी मिरर। ककरमत्ता स्थित पॉपुलर हॉस्पिटल वाराणसी में अब मेडिकल पीजी की भी पढ़ाई होगी। पॉपुलर हॉस्पिटल के बाल रोग विभाग में 4 सीट एवं फॅमिली मेडिसिन में 4 सीट पर नीट काउंसिलिंग के द्वारा एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी है। बाल रोग विभाग में आलोक चन्द्र भारद्वाज एवं डॉ. प्रभात कुमार के अंडर गाइडेंस होगी एवं ट्रेनिंग में डॉ. निमिषा सिंह एवं डॉ. रोशनी चक्रवर्ती मदद करेंगी। फॅमिली मेडिसिन विभाग में ट्रेनिंग डॉ पीके तिवारी, डॉ ए.के. कौशिक एवं डॉ. संदेश रायकर द्वारा करवाया जाएगा। कोर्स डायरेक्टर डॉ आलोक भारद्वाज ने बताया कि यह कोर्स नेशनल मेडिकल कौंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त है। 


हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ एके कौशिक ने बताया कि बीएचयू के अलावा पेडियाट्रिक डिपार्टमेंट में पीजी की ट्रेनिंग सिर्फ पॉपुलर हॉस्पिटल वाराणसी में होगी। डॉ. प्रभात ने बताया कि इस वर्ष के शुरू हो जाने से बीएचयू जैसी ट्रेनिंग एवं इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में भी उपलब्ध हो पाएगा।