स्वामी हरि शंकारानंद जी हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर में आयोजित हुआ 10 दिवसीय निःशुल्क नेत्र शिविर, 518 लोग हुए लाभान्वित...
गढ़वा घाट के पीठाधीश्वर स्वामी सद्गुरु शरणानंद महाराज परमहंस के द्वारा संचालित स्वामी हर शंकारानंद जी हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर द्वारा सोमवार को आयोजित दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं ऑपरेशन कैंप का समापन हॉस्पिटल के प्रबंधक सचिव बाबा प्रकाशध्यानंद की अध्यक्षता में तथा प्रकट में डॉ. तनमय श्रीवास्तव, डॉ. वाईपी गुप्ता के नेतृत्व में संपन्न हुआ
वाराणसी, भदैनी मिरर। गढ़वा घाट के पीठाधीश्वर स्वामी सद्गुरु शरणानंद महाराज परमहंस के द्वारा संचालित स्वामी हर शंकारानंद जी हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर द्वारा सोमवार को आयोजित दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं ऑपरेशन कैंप का समापन हॉस्पिटल के प्रबंधक सचिव बाबा प्रकाशध्यानंद की अध्यक्षता में तथा प्रकट में डॉ. तनमय श्रीवास्तव, डॉ. वाईपी गुप्ता के नेतृत्व में संपन्न हुआ.
अस्पताल परिसर में स्थित सभागार में स्वामी हरशंकरानंद के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का आरंभ हुआ. अस्पताल के सचिव बाबा प्रकाशध्यानानंद ने कहा कि मानव शरीर में नेत्र ही एक ऐसा संविधान है जो हमें सृष्टि की संपूर्ण मूल रचनाओं से प्रत्यक्षीकरण कराकर अंधकार और प्रकाश में भेद कराती है उसका स्वस्थ रहना आवश्यक है. इस शिविर के माध्यम से हम जीवन में रोशनी देने का अभियान को गति देने में एक प्रयास कर रहे हैं. ज्ञात्तव्य हो कि यह शिविर 5 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चला. जिसमें 518 लोग पंजीकृत हुए. 230 लोग रिसेवटिव से दोष पीड़ित लोगों को दवा एवं चश्मा निःशुल्क उपलब्ध कराया गया तथा उनमें से 76 लोगों में मोतियाबिंद पाए जाने पर ऑपरेशन किया गया.
मुख्य नेतृत्व चिकित्सक डॉ. तनमय श्रीवास्तव ने आयोजन के प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने आंखों की नियमित जांच करनी चाहिए और कोई भी परेशानी होने पर चिकित्सक से परामर्श से ही उपचार करना चाहिए. आंखों के प्रति लापरवाही खतरनाक हो सकती है. निशुल्क मोतियाबिंद शिविर में महंत सेवानंद हॉस्पिटल के नेत्र चिकित्सा डॉक्टर तनमय श्रीवास्तव, डॉ वाईपी गुप्ता, डॉ आलोक नेत्र सिविल टीम के सदस्य राम मूरत के एल पांडे विक्रांत नीरज कुमार अनिल कुमार नरेश यादव गुरुदयाल यादव एवं अन्य कर्मचारियों का सहयोग रहा. कार्यक्रम के स्वागत में भाषण डॉ यशवेंद्र सिंह तथा दिलीप पाण्डेय धन्यवाद ज्ञापन किया.