अस्सी घाट पर कलाकारों ने गंगा आरती के दौरान कैनवास पर तस्वीर उकेरकर किया नमन...
धर्म नगरी काशी में सोमवार को गंगा आरती के दौरान अद्भुत नजारा देखने को मिला। यह नजारा था जय मां गंगा सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा आरती के अद्भुत चित्रण का, जिसमें कलाकारों ने रंगों के जरिए अपने कैनवस पर तैयार किया। वाराणसी के अस्सी घाट पर गंगा आरती के साथ ही कलाकारों ने पेंटिंग बनाने की प्रतियोगिता की शुरुआत कर दी।
वाराणसी, भदैनी मिरर। धर्म नगरी काशी में सोमवार को गंगा आरती के दौरान अद्भुत नजारा देखने को मिला। यह नजारा था जय मां गंगा सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा आरती के अद्भुत चित्रण का, जिसमें कलाकारों ने रंगों के जरिए अपने कैनवस पर तैयार किया। वाराणसी के अस्सी घाट पर गंगा आरती के साथ ही कलाकारों ने पेंटिंग बनाने की प्रतियोगिता की शुरुआत कर दी। जहां गंगा आरती के समापन तक पेंटिंग को तैयार किया। यह पेंटिंग पंडित मदनमोहन मालवीय के जन्मदिवस पर उनको समर्पित था। पेंटिंग को सत्यम श्री रांची से जिन्होंने महामना की तस्वीर को बनाया। प्रवीण पटेल जो काशी के घाट को और आशा लैला जो केरला से है वह काशी के साधु संतों को अपने कैनवस के सफेद पेपर पर तैयार किए।
आज की गंगा आरती पंडित मदन मोहन मालवीय जी को समर्पित रही। जहां अर्चकों ने पंडित मदन मोहन मालवीय का विधि विधान से पूजन किया और उनकी आरती उतारी आयोजकों ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय बहुत ही महान पुरुष थे, आज उनके वजह से काशी में इतने बड़े विश्वविद्यालय बनकर तैयार हुआ है। जहां देश और विदेश से लोग पढ़ने आते हैं। काशी की एक अलग पहचान मिली हैं। आज हम सभी ने उनके जन्म दिवस पर विशेष आरती की है।