संदिग्ध परिस्थिति में युवक का कमरे में मिला शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस...
लोहता के धमरिया मोहल्ले में एक मकान के अंदर युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार, एडीसीपी मनीष शांडिल्य, एसीपी संजीव कुमार शर्मा और थानाध्यक्ष लोहता ने जांच पड़ताल कर घटना के अनावरण में जुट गई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। लोहता के धमरिया मोहल्ले में एक मकान के अंदर युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार, एडीसीपी मनीष शांडिल्य, एसीपी संजीव कुमार शर्मा और थानाध्यक्ष लोहता ने जांच पड़ताल कर घटना के अनावरण में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार छेदी राम भारती लोहता धमरिया के निवासी है। जिनका पुस्तैनी मकान सबुआ पोखरा दलित बस्ती के पास है, छेदी राम भारती के तीन पुत्र है जिसमें से दूसरे नंबर का अमरेश कुमार भारती (25) का शव उसके ही घर में मिला है. मृतक की बहन मिंटू ने बताया कि अमरेश दो दिन से घर नही पहुंचा था, जिसको खोजने के लिए सबुअ स्थित घर पर पहुंचे तो उसका शव खून से लथपथ मिला। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
लोहता थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मृतक का गला सामने से कटा हुआ है। जिससे अत्यधिक रक्तरसाव के कारण उसकी मृत्यु हो गई है। पुलिस को मौके से ब्लेड भी मिला है और मफलर से गला को बांधा गया था। मृतक की बहन ने बताया कि अमरेश एक निजी अस्पताल में नर्स का कार्य के साथ ही डांसर भी था जो शादी विवाह में आर्केस्ट्रा में डांस भी करता था। रोजाना मृतक अमरेश घर से खाना खाने के बाद कभी-कभी साबुआ स्थित घर पर भी सोने के जाता था। दो दिन से जब अमरेश घर नही पहुंचा तो बड़ा भाई अजय उसे ढूढते हुए पुस्तैनी घर पर पहुंचा, जहा उसकी कमरे में लाश देख पास पड़ोस के साथ बहनों को सूचना दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक का बड़ा भाई पावर लूम चलाता है और छोटा भाई लेबर है और तीनो बहनों की शादी हो गई है।