डाफी में जॉर्जियन हॉस्पिटल ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, बोले चिकित्सक - ठंड में रखें बुजुर्गों का ख्याल...
नारायणपुर डाफी में जॉर्जियन हॉस्पिटल ने भाजपा नेता दीपक सिंह राजवीर के नेतृत्व में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। नारायणपुर डाफी में पूर्व महाराजा काशी नरेश विभूति नारायण सिंह की पुण्यतिथि और भारतरत्न पंडित मदनमोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन भाजपा के युवा नेता दीपक सिंह राजवीर के नेतृत्व में जॉर्जियन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से लगाया गया. निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया.
चिकित्सकों का नेतृत्व कर रहे डॉ. नंदजी सिंह ने बताया कि कैंप में ब्लड ग्रुप, बीपी, शुगर, व हार्ट के लिए निःशुल्क ईसीजी की जांच की गई है. उन्होंने शिविर में आए लोगों से कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ मस्तिष्क का रहना बहुत जरुरी है. इसलिए हम सभी को अपने संयमित आहार, व्यायाम करते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि 40 की आयु पार करने वाले लोगों को नियमित शुगर और बीपी की जांच करवाते रहना चाहिए, इससे कई बीमारियों के खतरे को टाला जा सकता है.
इसके साथ ही उन्होंने ठंड में बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की बात कही. कहा कि ठंड में लकवा के मरीजों की संख्या में इजाफा हो जाता है, ऐसे में उन्हें ठंड से बचना चाहिए, खास उन बुजुर्गों को जिन्हे पहले से ब्लड प्रेशर की शिकायत हो.