वाराणसी, भदैनी मिरर। मोबाइल चोरी की रिपोर्ट लिखवाने दशाश्वमेध थाने पहुंची महिला से दुर्व्यवहार करने पर इंस्पेक्टर दशाश्वमेध नप गए. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने प्रमोद कुमार पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया. इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय की शिकायत आमजन से पुलिस कमिश्नर (CP) को मिली थी. उन्होंने इंस्पेक्टर के व्यवहार को जानने के लिए महिला को प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध के पास भेजा था. पुलिस कमिश्नर ने पर्यटक थाना प्रभारी रहे योगेन्द्र प्रसाद को प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध बनाया है. इस तरह दिसंबर में दो थानाध्यक्ष लाइन हाजिर और एक थानाध्यक्ष और एक चौकी प्रभारी निलंबित किए जा चुके है. यातायात पुलिस लाइन में रविवार रात क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई की.
दो टूक शब्दों में कड़ा संदेश
पुलिस कमिश्नर ने बैठक में दो टूक शब्दों में कड़ा संदेश दिया कि महिला अपराध जैसे छेड़खानी, अपहरण, बलात्कार व गुमशुदगी पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही न करने वाले थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी निलम्बित किए जाएंगे. अतिक्रमण व जाम हटाने में सफल न रहने वाले थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी भी अपने पदों पर नहीं रहेंगे. सड़कों व फुटपाथ पर दुकान, वाहन व अन्य किसी प्रकार का अतिक्रमण न होने पाए. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मीटिंग में हाइवे के थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि हाइवे पर खड़े वाहन दुर्घटना के कारक है, किसी भी प्रकार के वाहन न हाइवे पर खड़े न हो. ट्रैफिक व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग करें. अधिक जाम लगने वाले क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर समायोजन करें. ट्रैफिक फ्लो को बेहतर करने के लिए वैकल्पिक मार्ग व बॉय-पास की व्यवस्था करें जिससे मुख्य मार्गो पर भार कम हो. सभी थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी रात्रि में गश्त करेंगे. मुख्यालय व जोन स्तर पर राजपत्रित अधिकारियों द्वारा इसकी चेकिंग कराई जा रही है. थानों पर नियुक्त एक- तिहाई पुलिस बल की रात्रि गस्त व पिकेट में ड्यूटी लगाई जाए.
बनी चार नई पर्यटक पुलिस चौकियां
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि वाराणसी आने वाले पर्यटकों के मार्गदर्शन व सहायता के लिए 4 स्थाई पर्यटक चौकियों का गठन किया गया है. जिसमें काल भैरव मन्दिर नमोघाट, श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर और दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट और सारनाथ पर्यटक क्षेत्र शामिल है.
सीसीटीवी न लगवाने वालों को जारी करें नोटिस
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बैठक ने निर्देश दिए कि सीसीटीवी न लगाने वाले व्यक्तियों को नोटिस जारी करें. व्यापारियों व स्थानीय लोगों को सीसीटीवी कैमरों से होने वाले लाभ के संबंध में अवगत कराकर उनका सहयोग प्राप्त किया जाए और ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगवाकर कन्ट्रोल रूम से लिंक करवाया जाए.
अस्थाई रुप से बसे लोगों का हो वेरीफिकेशन
अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस आयुक्त ने कहा कि महाकुम्भ-2025 के मद्देनजर सड़कों के किनारे व खुले स्थानों पर अस्थाई रूप से बसे लोगों का वेरिफिकेशन किया जाए. होटल, ढाबा, सराय, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन तथा भीड़-भाड़ वाले स्थलों की निरन्तर स्निफर डॉग एवं बीडीएस टीम से सघन चेकिंग कराई जाए.