UP के मंत्री का पीआरओ बन SSP और थानेदार से झाड़ रहा था रौब, भेजा गया सीखचों के पीछे...

UP के मंत्री का पीआरओ बन SSP और थानेदार से झाड़ रहा था रौब, भेजा गया सीखचों के पीछे...


वाराणसी, भदैनी मिरर। जिले के पुलिस कप्तान (एसएसपी) के सीयूजी नम्बर पर फोन कर खुद को यूपी के मंत्री का पीआरओ बनकर रौब झाड़ना दिनेश मौर्या को भारी पड़ गया। एसएसपी अमित को कॉलर की बातें संदिग्ध मालूम पड़ी और लोकेशन निकलवाया तो कछवा मिर्जापुर आया। जिसके बाद एसएसपी पीआरओ ने कैंट थाने में मुकदमा पंजीकृत करवाया।

 

एसएसपी से रौब झाड़ने के बाद दिनेश ने लोहता थानाध्यक्ष के सीयूजी पर भी रौब झाड़ा। बातचीत संदिग्ध प्रतीत होने पर थानेदार ने भी मुकदमा पंजीकृत करवाया। लोहता पुलिस ने दिनेश मौर्या को मुखबिर की सूचना पर अकेलवा-गंगापुर मार्ग से गिरफ्तार किया । पुलिस ने दिनेश के पास से दो मोबाइल भी बरामद किया। 


 एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दिनेश मौर्या ने मंत्री के पीआरओ पद का परिचय देते हुए यह कहा कि मैं मंत्री जी के लखनऊ स्थित आवास से बोल रहा हूँ। वार्ता के दौरान कॉलर की बातचीत संदिग्ध प्रतीत होने पर नम्बर की जाँच कराई गयी व लोकेशन निकलवायी गयी। जिसमें कालर का नाम दिनेश मौर्या निवासी गोधना थाना कछवां जनपद मिर्जापुर पाया गया। कॉलर के द्वारा फर्जी तरीके से दूसरे व्यक्ति के पद तथा उसके पहचान को बताते हुए धोखाधड़ी एवं जालसाजी पूर्वक नाजायज लाभ उठाते हुए मंत्री की छवि को धूमिल किया जा रहा है।