#Varanasi: गंगा में मिले अधजले पांच शव, मौके पर पहुंचे अधिकारी, दफनाने की तैयारी...

#Varanasi: गंगा में मिले अधजले पांच शव, मौके पर पहुंचे अधिकारी, दफनाने की तैयारी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पूर्वांचल से लेकर बिहार तक गंगा में शव मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को जनपद वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के सुजाबाद में गंगा में अधजले पांच शव मिलने से हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों की सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी के साथ एडीसीपी और एसडीएम-तहसीलदार भी पहुंच गए। 


पुलिस के अनुसार सभी शव लगभग 60 फीसदी तक जले हुए हैं। इन शव को गंगा से निकालकर अधिकारियों से विचार-विमर्श कर पास में ही कहीं दफनाया जाएगा।  विश्वसुंदरी पुल की ओर से बहकर आए इन शवों के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सभी अधजले शव को लकड़ी के अभाव में संभवतः बहा दिया गया होगा। दोपहर के समय सुजाबाद घाट किनारे शव मिलने की सूचना पाकर बड़ी संख्या में आसपास के लोग पहुंच गए। 

ज्ञातव्य हो की गाजीपुर में भी आज आठ शव मिले हैं, इसे पहले गाजीपुर में ही गंगा में मिले 123 शवों को दफनाया गया, कई का अंतिम संस्कार भी कराया गया। बलिया में मिले 17 शवों को भी प्रशासन ने दफना दिया था। चंदौली जिले में आज चार शव मिले हैं।