DM बोले जिला कलेक्ट्रेट के रायफल क्लब पर कल से मिलेगा रेमडेसिवीर इंजेक्शन, जान लें क्या है प्रक्रिया...

DM बोले जिला कलेक्ट्रेट के रायफल क्लब पर कल से मिलेगा रेमडेसिवीर इंजेक्शन, जान लें क्या है प्रक्रिया...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए संजीवनी साबित हो रही रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए है। अब कल यानि कि 14 मई से कोविड संक्रमित मरीज को रेमडेसिवीर इंजेक्शन की उपलब्धता में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि पूर्वान्ह 10 बजे से 02 बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित राइफल क्लब में रेडक्राॅस सोसाइटी, वाराणसी के माध्यम से रेमडेसिवीर इंजेक्शन उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था लागू की जा रही है। 


इस कार्य हेतु निबन्धन विभाग के उप निबन्धक (प्रथम) डाॅ0 राजकरन एवं दो निबन्धन लिपिक रमाशंकर सिंह व सतीश श्रीवास्तव को लगाया गया है, इनके साथ-साथ रेडक्राॅस सोसाइटी, वाराणसी के पदाधिकारी भी रहेंगे। यह सुविधा 14 मई से आगामी कईं दिनों तक चलेगी तथा रैमडेसिवीर इंजेक्शन उस दिन की उपलब्धता के आधार पर वितरित किया जायेगा। इस दवा को चिकित्सालय में भर्ती मरीज की जीवन रक्षा हेतु सीधे मरीज के परिजन को डाॅक्टर के पर्चे एवं मरीज के आधार कार्ड, वोटर आई.डी. कार्ड के आधार पर अधिकतम 6 वायल्स दिया जा सकेगा, जिसमें से एक बार में 3 वायल्स से अधिक नहीं दिया जाएगा। 

दवा की कीमत प्रति वायल 1800 रुपए मरीज के परिजन को राइफल क्लब में बने काउण्टर पर देनी होगी, जिस पर उन्हें दवा उपलब्ध हो जाएगी। सम्बन्धित मरीज के परिजन द्वारा हास्पिटल या डाॅक्टर का पर्चा मूल रूप में काउण्टर पर जमा किया जायेगा तथा यथासंभव मरीज के आधार कार्ड,वोटर आई.डी. कार्ड की छायाप्रति भी लेकर आयेंगे।