डमरु के डम-डम से गूंज उठा विश्वनाथ धाम, मंत्री नीलकंठ तिवारी ने की काशीवासियों से 3 दिनों तक दीपोत्सव मानने की अपील...
Vishwanath Dham resonated with the dum-dum of Damru Minister Neelkanth Tiwari appealed to the residents of Kashi to observe Deepotsav for 3 daysडमरु के डम-डम से गूंज उठा विश्वनाथ धाम, मंत्री नीलकंठ तिवारी ने की काशीवासियों से 3 दिनों तक दीपोत्सव मानने की अपील...
वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी विश्वनाथ धाम के आगामी 13 दिसम्बर को होने वाले लोकार्पण को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल है। इसे लेकर एक तरफ तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही तो वहीं विविध सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन भी शुरू हो गए हैं।
इसी क्रम में बुधवार को गोदौलिया चौराहे से भव्य प्रभातफेरी निकाली गई। इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी ने प्रभात फेरी का शुभारंभ करते हुए काशीवासियों से 12 से 14 दिसंबर तक समूची काशी में दीपोत्सव मनाने की अपील की। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि महापौर मृदुला जायसवाल भी मौजूद रहीं।
इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक डॉ राजेश त्रिवेदी ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम 13 दिसंबर तक निरंतर जारी रहेंगे। वहीं महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने डमरु दल के सदस्यों को माल्यार्पण कर उनका उत्साहवर्धन किया।
मोहित चौरसिया व मोनू बाबा की अगुवाई में डमरू दल गोदौलिया चौराह स्थित नंदी महाराज की परिक्रमा कर आगे बढ़ा और बांसफाटक होते ज्ञानवापी स्थित बाबा विश्वनाथ धाम की उत्तरी द्वार पर पहुंचा। इस दौरान शिवभक्त रास्ते भर डमरु दल पर पुष्प वर्षा कर रहे थे। डमरू दल का नेतृत्व ने किया। इसके साथ ही डमरू की गूंज से पूरा वातावरण शिवमय हो गया।
कार्यक्रम में अश्विनी पांडेय, महानगर मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ, अनूप जायसवाल जगदीश त्रिपाठी, इंजीनियर अशोक यादव, साधना वेदांती, आत्मा विशेश्वर, बृजेश चौरसिया, गोपाल जी गुप्ता, प्रज्ञा पांडेय, मीना यादव व काशी के गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे।